शिवपुरी। वर्ल्ड रिकॉर्ड सुंदरकांड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी व्यक्तियों संस्थानों का जताया आभार दिया प्रमाण पत्र*
शिवपुरी। 12 नवंबर 2022 को शिवपुरी में पोलो ग्राउंड पर इतिहास लिखा गया था जब 30 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ पोलो ग्राउंड पर बैठकर सुंदरकांड का पाठ किया था,जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदाता कंपनी OMG द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र दिया गया था। उस महान आयोजन की सफलता में सहभागिता करने वाले सभी व्यक्तियों और संस्थाओं का जानकी सेना संगठन ने सम्मान करने का निर्णय लिया और सेवा समर्पण सम्मान समारोह आयोजित कर उन संस्थाओं को आमंत्रित किया गया और उन्हें ससम्मान प्रशस्ति पत्र और वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि दी गई। यह महा आयोजन ग्वालियर बायपास रोड पर स्थित होटल मातोश्री में लगभग एक हजार लोगों के बीच संपन्न हुआ। जहां पर उपस्थित सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र और वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओएमजी द्वारा प्रदाय की गई प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि प्रदान की गई। इस महा आयोजन में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज, मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण आयोग पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक राघवेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती डॉ रिंकी वर्मा (डायटिशियन विभाग मेडिकल कॉलेज एवम मिस इंडिया एंड ब्यूटीफुल),श्रीमती डॉ नूपुर पांड्या,
(साईकोलॉजिस्ट विभाग मेडिकल कॉलेज), श्रीमती नेहा यादव (जिला पंचायत अध्यक्ष)
(शिवपुरी जनपद अध्यक्ष),यशपाल रावत
(पटेल एंड संस पड़ोरा),त्रिलोक चंद अग्रवाल (संस्थापक सदस्य), लक्ष्मी नारायण शिवहरे(प्रदेश संरक्षक)
महाराज अजय शंकर भार्गव,पंडित केदार नाथ समाधियां, केदारनाथ से पधारे भगवत शर्मा आदि लोग शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में सम्मिलित हुए सभी लोगों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था संगठन की ओर से रखी गई थी।
मुस्लिम समाज के लोगों को भी किया सम्मनित
होटल मातोश्री में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि आप सबको विदित है जानकी सेना संगठन ने सदैव सर्वधर्म समभाव की बात कही है साथ ही उस भाव को संगठनात्मक स्तर पर चरितार्थ भी किया है, जानकी सेना के आह्वान पर आपने और हमने देखा था कि पोलो ग्राउंड में मुस्लिम भाई और बहनों ने सुंदरकांड पढ़कर सर्वधर्म समभाव का बेहतरीन उदाहरण पेश किया था इसलिए संगठन द्वारा मुस्लिम समाज ख्वाजा गरीब नवाज टीम के अकबर राईन को प्रशस्ति पत्र और वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र की छाया प्रति प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें