Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: मंडल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने कहा, रेल लाइन का दोहरीकरण हो जाने से इस खण्ड पर गाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी

शनिवार, 14 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल
*गुना-बीना के मध्य दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में, पिपरई गांव से कंजिया के बीच का कार्य पूर्णता की ओर
भोपाल। भोपाल मण्डल के बीना-गुना 119.98 किमी रेल खण्ड पर रेल दोहरीकरण के तहत पिपरईगांव से कंजिया के बीच 27 किमी बचे रेल खण्ड में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्णता की ओर है।
इस कड़ी में दिनांक 14.01.2023 को मंडल रेल प्रबंधक भोपाल श्री सौरभ बंदोपाध्याय नें मंडल एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान इस रेल खण्ड में  किये गए निर्माण कार्यों का जायजा लिया। ट्रेक व ब्रिज की निर्माण गुणवत्ता परखी एवं आरवीएनएल के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
दिनांक 20.01.2023 को रेल संरक्षा आयुक्त (मध्य वृत) के निरीक्षण व अनुमति के उपरांत इस खण्ड पर रेल यातायात खोल दिया जायेगा एवं उसके उपरांत नियमित रूप से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही साथ समूचा बीना से गुना सेक्शन (119.98 किलोमीटर)  का दोहरीकरण पूर्ण हो जायेगा।  
रेल लाइन का दोहरीकरण हो जाने से इस खण्ड पर गाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी। गाड़ियों के परिचालन में सरलता आएगी।
मंडल मुख्यालय वापसी के दौरान डीआरएम नें विभागाध्यक्ष अधिकारियों के साथ बीना-भोपाल रेल खण्ड का विंडो (खिड़की) निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम नें इस रेल खण्ड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओ.एच.ई., सम्बद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली का सघन निरीक्षण किया एवं कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
आज के निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री रवींद्र शर्मा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक श्री नीरीश राजपूत,  वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) श्री अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (मध्य) श्री महेंद्र सिंह, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (सिग्नल) श्री राव अभिषेक सिंह सहित आरवीएनएल अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129