Responsive Ad Slot

Latest

latest

युवा दिवस पर रेडिऐन्ट में हुआ भव्य आयोजन

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
दिव्य ऊर्जा से प्रेम और भाईचारे का प्रसार होता है: जया शर्मा
सद्भाव कायम करते हुए राष्ट्रभक्त बने-तरूण अग्रवाल
शिवपुरी। दिव्य ऊर्जा से प्रेम और भाइचारे का प्रसार होता है जो किसी धर्म,जाति और देशों की सीमाओं के बन्धनों से मुक्त होता है। इससे विश्वशांति व बंधुत्व का माहोल बनता है उक्त उद्गार रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जंयति के अवसर पर “युवा दिवस” समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्टेट टेक्स ऑफिसर और हार्टफुलनेस संस्था की प्रभारी जया शर्मा ने व्यक्त किए। 
जया शर्मा ने कहा योग-योगा तनाव मुक्त जीवन जीने की प्राचीन कला है। हमारा तन स्वस्थ्य और मन शांत रहेंगें तभी हम सकारात्मक शक्ति हासिल कर सकते है। दिव्य ऊर्जा अपने अन्दर प्राप्त कर जीवन में संघर्ष को आसान बनाकर हम क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकते है।
रेडिऐन्ट के कॉर्डिनेटर अखलाक खान ने युवा दिवस के अवसर पर कहा हमें अपनी सांस्कृतिक जड़ों की ओर लौटना होगा। नैतिक रूप से सुदृढ़ युवा ही नेतृत्वकर्ता बन सकते है। अखलाक खान ने युवाओं से आव्हान किया कि आप स्वामी विवेकानंद के आदर्शो  से प्रेरणा लें क्योंकि युवा ही वह शक्ति है जो हवा का रूख बदल सकती है, नदियों की धारा की दिशा बदल सकती है।  
प्रसिद्व समाजसेवी तरूण अग्रवाल ने योग, ध्यान, और सांस लेने के तरीके को अपने ऊपर प्रयोग किए गए अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कोरोना के बाद सामान्य जीवन के लिए अभ्यासबहुत उपयोगी साबित हुए।  आपने कहा युवा नशे से बचें तथा संस्कारवान बनें। अनैतिक का विरोध करें असल मायने में सद्भाव कायम करते हुए सच्चें राष्ट्रभक्त बनें। 
प्रसिद्व योग प्रशिक्षक ज्योति ने छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को योग-ध्यान प्रक्रिया पर प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया तथा सूर्य नमस्कार कराया। 
हार्टफुलनेस संस्था के कार्तिक जैन ने युवा दिवस की शुभकामनाऐं दी। रेडिऐन्ट के संचालक शाहिद खान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेडिऐन्ट ग्रुप अन्त्तर्गत आयोजित इस शिविर से  जीवन जीने की कला से संबधित जो जानकारी  हार्टफुलनेस की जया शर्मा,ज्योति बहन, कार्तिक जैन द्वारा प्रशिक्षण, मार्गदर्शन के माध्यम से दी है उससे  विद्यार्थियों एवं स्टाफ में नई ऊर्जा का संचार हो गया है। विद्यार्थियों को तनावमुक्त वातावरण में अध्ययन कर सफलता अर्जित करने में इस तरह के आयोजन उपयोगी रहेंगें।  इन्हें नियमित अन्तराल पर करने की बात भी आपने कही। अंत में रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने अतिथिगण को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129