dhamaka big news: Sania lost the last Grand Slam, broken dream and tears burst, mixed doubles final match was in Australia
ब्राजीलियन जोड़ी ने सानिया, बोपन्ना को हराया
*18 साल पहले यहीं करियर शुरू हुआ था, यही ब्रेक
ऑस्ट्रेलिया में मिक्स्ड डबल्स फाइनल मुकाबला सानिया मिर्जा हार गईं। जैसे ही उन्हें माइक पर पुकारा गया वे फुटकर रो पड़ीं। इसी का साथ टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का आखिरी ग्रैंड स्लैम फाइनल जीतने का सपना चूर चूर हो गया। ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स फाइनल में सानिया (36) और रोहन बोपन्ना (42) की जोड़ी को हराकर ब्राजील की मिक्स्ड डबल्स जीतने वाले लुईसा और राफेल पहली बार ग्रैंड स्लैम जीते हैं। सानिया-बोपन्ना ने पहला सेट 6-7 से टाईब्रेक में गंवाया। दूसरे सेट में भी उन्हें ब्राजील जोड़ी ने वापसी का मौका नहीं दिया और इस सेट को 6-2 से जीत लिया। सानिया-बोपन्ना ने 6 साल पहले 2017 में फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था।
ये खुशी के आंसू: सानिया
फाइनल मैच के बाद जब सानिया को मेलबर्न रोड लेवर एरिना पर अपनी बात कहने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने रोते हुए कहा- ये खुशी के आंसू हैं। 18 साल पहले मेलबर्न से ही करियर शुरू हुआ था, इसे खत्म करने की मेलबर्न से बेहतर जगह नहीं हो सकती। मुझे यहां पर घर जैसा अहसास कराने के लिए आप सभी का शुक्रिया। सानिया मिर्जा ने साथी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का भी शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि 14 साल की उम्र में उनके पहले मिक्स्ड डबल्स पार्टनर बोपन्ना ही थे। दोनों की फैमिली और बच्चे भी फाइनल के दौरान मौजूद थे। हालांकि सानिया के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक फाइनल में नहीं थे। बोपन्ना ने सानिया से कहा- आपने अपने खेल से इतने सालों तक देश और दुनिया के लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है। इसके लिए आपका शुक्रिया।बोपन्ना बोले- देश और दुनिया में प्रेरणा बनने के लिए शुक्रिया
बोपन्ना ने सानिया से कहा- आपने अपने खेल से इतने सालों तक देश और दुनिया के लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है। इसके लिए आपका शुक्रिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें