दिनारा। गणतंत्र दिवस पर स्वर्गीय पंडित श्री भगवत प्रसाद तिवारी जी स्मृति में प्रति वर्ष होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में, 2022 के समस्त क्षेत्र के स्कूलों की कक्षा 10 और 12वीं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं एवं दिनारा क्षेत्र की उन प्रतिभाओं का सम्मान इस बार भी किया जायेगा जिन्होंने अपना नाम, अपने परिवार का नाम तथा अपने गांव का नाम किसी भी प्रतिभा से रोशन किया हो। कार्यक्रम के आयोजक सतीश फौजी, सुमित नीखरा, सत्यम गुप्ता SK गुरु ने बताया कि हमारे समाज में कुछ ऐसे भी समाजसेवी होते हैं जो सोशल मीडिया या आमजन से जुड़े नहीं हैं परंतु सेवा भाव पूर्ण रूप से करते हैं ऐसे समाजसेवियों के लिए भी यह मंच सम्मान करने के लिए तैयार है, यदि आपके आसपास में कोई छुपी हुई प्रतिभा या समाजसेवी हो तो कृपया हमें निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर जरूर अवगत कराएं। अभी तक प्रतिभा परिवार सम्मान समारोह में लगभग 30 से अधिक प्रतिभाओं के नाम आ चुके हैं (कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र छात्राओं को छोड़कर)। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
सतीश फौजी
9754064382
सुमित निखरा
9425119164
सत्यम गुप्ता SK गुरु

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें