कोलारस। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ओआईसी सुश्री पलक पाण्डक ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय जगतपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। ओआईसी द्वारा शासकीय विद्यालयों में भ्रमण कर एफ एल एन बेसलाइन टेस्ट सेम्पल शालाओं में आयोजित मूल्यांकन का अवलोकन किया जा रहा है। उनके द्वारा एफ एल एन पद्धति से शिक्षा की प्रगति के बारे में छात्रों एवं स्टाफ से चर्चा की। ओआईसी सुश्री पलक ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, खेलकूद एवं विद्यालय की साफ सफाई, रखरखाव व विद्यालय की सुंदरता को देखकर अत्यधिक प्रसन्नता जाहिर की। ओआईसी मैडम के दल में एसआरजी मनीष जैन, नीरज मिश्रा, देवेंद्र शर्मा तथा शिवपुरी बीआरसीसी ओझा शामिल थे। एफ एल एन बेसलाइन परीक्षा प्रभारी बीएसी दीपक भागौरिया, बीएसी विशुनलाल जाटव की निगरानी में तथा डाईट शिवपुरी से नियुक्त फील्ड इन्वेस्टिगेटर कुमारी मोनिका धाकड़, कुमारी यादव ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय जगतपुर के छात्रों का एफ एल एन मूल्यांकन किया।इस अवसर पर संस्था प्रधान श्रीमती नीरज तिर्की, मनोज कुमार कोली, भगवतशरण पांडे, शकुंतला भार्गव, अगुस्टीना कुजूर, अनीता मिश्रा, आलोक जैमिनी, रघुवीर कुमार पाल के अलावा स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें