शिवपरी। नगर स्थित मेडिकल कालेज के पास टोरिया बाली माता के मंदिर पर संत श्री राधिका मोहन स्वामी जी के आश्रम पर बंसत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.आचार्य श्री दिनेशचन्द्र शास्त्री महाराज ने माँ सरस्वती ओर टोरिया बाली माता की पाँच पंडितों के साथ मंत्र उचारणो के साथ पूजा-अर्चना की ,हवन किया . मुख्य यजमान पं. केदार समाधिया बंसत महोत्सव मे सामिल हुये उज्जैन से आये अधोरी तान्त्रिक श्री मनोज नाथ,श्री पवन नाथ,संत श्री राधिका मोहन स्वामी महाराज, आचार्य श्री दिनेशचन्द्र शास्त्री महाराज ,का पुष्पहार, शाल-श्रीफल,अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया.इसके उपरांत डा.शिव शंकर शर्मा'शंकर शिवपरी",डा.भूपेन्द्र विकल,विजय चोकसे,सुनील नगेले,शालू गोस्वामी, चेतना अग्रवाल, उमेश भार्गव, प्रशान्त रजक ,पवन समाधिया सहित पंडितो ओर गणमान्यो का अंग पटिका पहना कर भी सम्मानित किया.बसंत महोत्सव की वैदिक महत्वता पर प्रवचन हुये इसके उपरांत सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें