शिवपुरी। निजी स्कूलों की तर्ज पर स्थापित किए गए सीएम राइज स्कूलों पर सबकी निगाह है यही कारण है कि जिले से लेकर संभाग और प्रदेश के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को ग्वालियर संभाग के संयुक्त संचालक शिक्षा दीपक पांडे ने शिवपुरी के दो सीएम राइज स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। पांडेय आरएमएसए के एडीपीसी एमयू शरीफ के साथ पहले कोलारस फिर बदरवास के सीएम राइज स्कूल पहुंचे। यहां स्कूल तो विधिवत संचालित मिले लेकिन मापदंड के अनुसार संसाधन और व्यवस्थाएं अनुकूल न मिलने पर जेडी पांडे ने नाराजगी जताई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कोलारस में फंड ही लैप्स
सबसे पहले जेडी पांडे सीएम राइज कोलारस पहुंचे यहां प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ से मापदंडों के अनुसार व्यवस्थाएं माकूल न मिलने पर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि सीएम राइज के लिए उपलब्ध कराया गया पांच लाख का बजट निवर्तमान प्राचार्य के समय लैप्स हो गया था, जिसके चलते व्यवस्थाएं जुटाने में परेशानी आ रही है। इसके बाद जेडी ने प्राचार्य को निर्देश दिए कि वे तत्काल आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाएं साथ ही नए सिरे से लैप्स फंड उपलब्ध कराने को लेकर भी जानकारी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कोलारस सीएम राइज में सभी शिक्षक तो उपस्थित मिले लेकिन छात्रों की उपस्थिती कम पाई गई।
बदरवास में नाली को लेकर जताई नाराजगी
जेडी जब सीएम राइज स्कूल बदरवास का निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां तमाम खामियां उन्हें नजर आईं। स्कूल की इमारत में भी मापदंडों के अनुसार खमियां परिलक्षित हुईं तो वहीं स्कूल प्रांगण के बीच से बनाई गई नाली पर भी जेडी ने आपत्ति दर्ज कराई, जिस पर प्राचार्य गुप्ता ने नगर पंचायत को आवेदन देने की बात कही लेकिन जेडी ने प्राचार्य को हिदायत दी है कि कम से कम मूलभूत व्यवस्थाएं दुरूस्त होना चाहिए इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी। यहां भी छात्र उपस्थिती न्यून मिली। साथ ही शैक्षणिक स्तर में सुधार के निर्देश दिए हैं। यहां तिमाही परीक्षा का परिणाम महज 30 फीसदी पर जेडी ने प्राचार्य से जबाब तलब किया है। हालांकि प्राचार्य ने छमाही परीक्षा में तिमाही की तुलना में परिणाम बेहतर होने की बात कही है।
ये बोले जेडी
-आज शिवपुरी जिले के कोलारस व बदरवास सीएम राइज स्कूलों का निरीक्षण किया था। स्कूल संचालित तो मिले लेकिन मापदंडों के अनुसार जो खामियां पाई गई हैं उन्हें तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों को दिए हैं। सीएम राइज स्कूलों की मानीटरिंग सतत जारी रहेगी।
दीपक पांडे
संयुक्त संचालक शिक्षा
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें