(ऋषि शर्मा की रिपोर्ट)
शिवपुरी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज दिनाँक 5-01-23 को कलेक्ट्रेट के सभागार में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा किया गया। जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय स्तर के राजनैतिक दलों को मतदाता सूची प्रदान की गई। उसके पश्चात आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसमे कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा अवधि के दौरान प्राप्त फॉर्म तथा निराकृत फॉर्म के सम्बंध में बताया गया । निर्वाचक नामावली के विधानसभा क्षेत्र बार मतदाताओं की बढ़ोतरी , मतदाता जनसंख्या अनुपात, लिंगानुपात सम्बंधी आंकड़े जारी किए गए । बैठक में यह भी बताया गया कि निर्वाचक नामावली का कार्य निरन्तर जारी रहेगा। अगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा ,जिसमें पुनरीक्षण अवधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ एवं बीएलए सम्मानित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें