शिवपुरी। वैसे तो नगर में अनेक संस्थाएं समाजसेवा में जुटी हुई हैं लेकिन कुछ संस्थाओं ने ऊंचा मुकाम तय किया हैं। उनमें से अग्रणी हैं जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक JCI जिसके सेवा भावी कार्य जनता के बीच चर्चा के वायस बने हुए हैं। नवीन अध्यक्ष अनु मित्तल के नेतृत्व में जेसीआई नए सोपान तय करने में जुट गई हैं। उनका संकल्प हैं की वे वर्तमान और पूर्व जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की अध्यक्ष किरण उप्पल के द्वारा तय किए कीर्तिमानों को दोहराते हुए और आगे लेकर जाएं। इसके लिए उन्होंने टीम को साथ लेकर कार्यक्रम की शुरुआत भी कर दी हैं। बीते दिनों ट्रैफिक पुलिस के साथ हेलमेट रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया गया। जबकि इसी तरह के कुछ अन्य कार्यक्रम भी किए जा चुके हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण भी किया गया हैं।जबकि संस्था का शपथ ग्रहण समारोह 27 को होटल नक्षत्र में आयोजित होगा। जेसीआई शिवपुरी डायनामिक (JCI) की ओर से सभी शिवपुरी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।
जय हिंद, जय भारत
निवेदक -
अध्यक्ष अनु मित्तल, फाउंडर प्रेसिडेंड सुषमा पांडे, आईपीपी किरण उप्पल, सचिव कविता अरोरा, कोषाध्यक्ष शैलजा शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट प्रोग्राम वर्षा जैन, डायरेक्टर प्रोग्राम पिंकी गोस्वामी, डायरेक्टर मैनेजमेंट साधना शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट मैनेजमेंट ज्योति त्रिवेदी, नीड ब्लड कॉल
मोनिका तोमर, वाइस प्रेसिडेंट पीआर मार्केटिंग शिल्पा दुबे, प्रयास कोऑर्डिनेटर सीमा वर्मा, ग्रीटिंग चेयर पर्सन मंजू शाक्य, जेजे विंग्स चेयर पर्सन कविता धाकड़, डायरेक्टर बिजनेस पद्मिनी ठाकुर, वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस मीना दुबे, डायरेक्टर ट्रेनिंग किरण मेहरा, जेसी अंकिता वैश्य, जेसी रानी जैन, जेसी नीलम गर्ग, जेसी कंचन भुगड़ा, जेसी बीना गोलिया, जेसी सोनलता गौर, जेसी दीपा चौधरी, जेसी मोनिका सचदेवा, जेसी नीलू शुक्ला, जेसी निशा श्रीवास्तव, जेसी ऋतु चान्ना, जेसी संध्या गोयल, जेसी विजयलक्ष्मी मुडोतिया, जेसी रेनू अवस्थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें