
कैलामाता जी की कृपा से आँखो में ज्योति आयी
करौली। भारत में कई बार चमत्कार होते देखे गए हैं, ऐसा ही एक मामला पूर्वी राजस्थान के करौली जिले में स्थित कैला माता जी का प्रसिद्ध आस्थाधाम से सामने आया हैं। दूर-दूर से श्रद्धालु भक्तगण माताजी से अपनी मनौती मांगते हैं। आये दिन माताजी द्वारा अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने के सामाचार भक्तों द्वारा सुनाये जाते है जिससे माँ के प्रति श्रद्धा और विश्वास अटूट एवं दृढ़ हो जाता हैं दिनांक 28.01.2023 को डब्बलियाराम ग्राम धारापुरा, तहसील- राजाखेडा जिला धौलपुर का एक परिवार माताजी के दर्शनों को कैलादेवी आया। उनके साथ उनकी 18 वर्षीय पुत्री जूली भी थी। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी मकर संक्राति के दिन जूली को अचानक दिखाई देना बन्द हो गया, लगातार कई बड़े अस्पतालों में जूली को दिखाया लेकिन कोई फायदा नही हुआ तब वह हारकर माताजी की शरण में आये और विनती की।आरती के पश्चात् जैसे ही माताजी का चरणामृत बच्ची की आँखों पर छिड़का जूली को दिखाई देने लग गया। सच है माँ के आर्शीवाद से सब कुछ सम्भव हैं। कार्यालय श्री कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट, कैलादेवी जिला करौली (राज0) ने इस बात की पुष्टि की हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें