शिवपुरी। शिवपुरी सर्किल जेल में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के उपलक्ष में योग प्राण विद्या ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती की पूजा अर्चना करके किया गया जिसमें योगाचार्य स्वामी श्यामदेव इन्द्रजीत ने बंदी जनों को योगासन एवं ध्यान कराया और जीवन को कैसे बेहतर तरीक़े से जिया जाए एवं कैसे अपराध सेबचा जाए के बारे में बिस्तार पूर्वक चर्चा की साथ ही बताया कि प्राणायाम से हम सभी प्रकार की बीमारियों चाहे शारीरिक हो या मानसिक से बचा जा सकता है ।
अंत में जेल अधीक्षक रमेश चंद्र आर्य ने कहा क़ि स्वामी श्याम देव जी जेल में निरंतर सेवाएँ दे रहे हैं इसके लिए उनका सादर आभार व्यक्त करते हैं साथ ही बंदियों को बताया अभी कुछ नहीं बिगड़ा अभी भी जाग जाओ और अपराधी मानसिकता को त्याग दो
जब जागे तभी सबेरा।
स्वामी जी के अमृत वचन सुनकर आप अपने जीवन में परिवर्तन ले आओ तब ही उनका जेल में योग ध्यान शिविर लगाना सार्थक होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें