शिवपुरी। अग्रवाल आदर्श महिला संगठन ने संकल्प लिया है की सर्दी में हर शाम बिस्किट के साथ चाय का वितरण किया जाएगा। दरअसल गुरुवार 5 जनवरी को अग्रवाल आदर्श महिला संगठन की मातृशक्ति द्वारा विष्णु मंदिर एवम छतरी रोड पर खिचड़ी वितरण, वस्त्र वितरण एवं चाय बिस्किट वितरण किया गया। साथ ही मातृशक्ति द्वारा यह निर्णय लिया गया इस कड़कडाती सर्दी में रोज चाय बिस्किट का शाम को वितरण किया जाएगा। एक दिन अपनी हर महिला जिम्मेदारी निभाएगी और शाम को चाय और बिस्किट वितरण करेंगे। अध्यक्ष रेनू सिंघल ने बताया की कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।हमारे मजदूर भाई एवं गरीब, बच्चे इस अभियान का लाभ लेंगे। साथ ही को गर्म कपड़े भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर संगठन की सभी मातृशक्ति पदाधिकारी उपस्थित थीं। अध्यक्ष रेनू सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल उपाध्यक्ष सुमन मंगल महामंत्री उषा मंगल कोषाध्यक्ष सुषमा मंगल सह कोषाध्यक्ष दीपा अग्रवाल सह महामंत्री माधवीअग्रवाल प्रचार मंत्री रश्मि अग्रवाल अंजू अग्रवाल सलाहकार मंत्री संगीता जैन बबली अग्रवाल मधु अग्रवाल श्वेता अग्रवाल ममता अग्रवाल रेखा अग्रवाल छाया अग्रवाल सुशीला अग्रवाल कविता अग्रवाल मंजू अग्रवाल संगीता सिंघल वर्षा अग्रवाल कृष्णा अग्रवाल सपना अग्रवाल हेमा अग्रवाल मीना अग्रवाल मीना जैन ऋतु जैन मनीषा अग्रवाल प्रतिमा अग्रवाल रानी जैन सुनीता अग्रवाल कल्पना अग्रवाल मंजू अग्रवाल आदि मातृशक्ति उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें