शिवपुरी। शहर के स्थानीय हैप्पीडेज स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल डायरेक्टर श्रीमती गीता दीवान, प्राचार्य विनय श्रीवास्तव, अंजु शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। हैप्पीडेज स्कूल के स्पोर्टस डिपार्टमेंट से गिर्राज शर्मा ने बताया कि इस स्पोर्टस मीट में प्ले ग्रुप से कक्षा 12 तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 700 छात्र एवं छात्राओं ने अलग-अलग इवेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल की इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रायमरी कक्षाओं मे रिंग रेस] सैक रेस] बॉल रेस, बैलेंस रेस, एवं हडल रेस की प्रतियोगिता कराई गई। जबकि मिडिल एवं सीनियर कक्षाओं में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर एवं हाईजम्प ईवेंट का आयोजन किया गया। जिसमे सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दीवान, प्राचार्य विनय श्रीवास्तव, अंजु शर्मा ने प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की 50 मीटर रेस, बैलेंस रेस, बाॅल थ्रो इवेंट रहे। इस अवसर पर स्कूल के खेल विभाग से गिर्राज शर्मा, मृदुल शर्मा, मनोज मितई, शाहीन बी, महेन्द्र उपाघ्याय, अमरदीप शर्मा, आदित्य भार्गव, दीपक पाल एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया। एवं सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार प्रदर्शन विद्यालय प्राचार्य विनय श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें