शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीरांगना द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा संवाद का आयोजन हुआ। भारत विकास परिषद शाखा वीरांगन द्वारा नालंदा अकादमी पर बीते रोज विवेकानंद जी की जयंती पर युवा संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निधि वर्मा द्वारा किया गया। स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वालित एवं माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत श्रीफल व माला भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि श्री दिग्विजय सिंह सिकरवार जी, नालंदा अकादमी के संचालक अक्षत बंसल जी , युगल गर्ग जी प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद, रानू बंसल अध्यक्ष भारत विकास परिषद शाखा वीरांगना द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन का परिचय और विचार सभी से साझा किए गए हमारे मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह सिकरवार जी द्वारा विवेकानंद जी के जीवनी पर बड़ी ही बारीकी से प्रकाश डाल स्वामी जी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओ को बताया गया तथा स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा ले उनके बताए रास्ते पर चलने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में परिषद के सदस्यों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया,उसके बाद सभी बच्चों ने एक के बाद एक अपने-अपने सुझाव दिए।
संवाद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर सभी ने हिस्सा लिया और स्वामी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को सबके सामने रखा। प्रतियोगिता में जज की भूमिका हमारे मुख्य अतिथि श्री दिग्विजय सिंह सिकरवार जी व शोले सर रहे। विजेताओं को पुरस्कार भेंट किए और पूर्व में हुई प्रतियोगिता के पुरस्कार भी भेंट किए गए। कार्यक्रम मैं पधारे अतिथियों का शॉल व बुके द्वारा सम्मान किया गया तथा राष्ट्रगीत द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें