शिवपुरी। यातायात सप्ताह के तीसरे दिन नगरपालिका एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ग्वालियर बायपास से लेकर कमला गंज तक चली। इस कार्रवाई में अस्थाई अतिक्रमण जैसे ठेले,स्टॉल, दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखना एवं सड़क पर रेत गिट्टी डालना आदि शामिल था। इस दौरान कमलागंज स्थित लाल पैथोलॉजी को नगर पालिका द्वारा 24 घंटे का नोटिस दिया गया है क्योंकि उनके पास मेडिकल वेस्ट के पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे। आज इस कार्रवाई में 6 लोगों पर कार्रवाई की गई। जिसमें नंदू गोयल नाम के व्यक्ति ने जल मंदिर रोड को पूरी तरह बंद कर उस पर गिट्टी और रेत डाल रखी थी जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही थी जिसके चलते उसका ₹5000 का जुर्माना किया गया है। इसके अलावा बालाजी स्वीट्स 500, कृष्ण सागर 200, जितेंद्र यादव 500, अरविद 100, मनीष धीमर 500 के चालान किए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें