शिवपुरी। पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर सफारी बनकर तैयार हैं, 15 जनवरी को टाइगर आने की चर्चाओं के बीच आज 12 जनवरी तक खामोशी के बाद अच्छी खबर ये आई हैं की अब टाइगर फरवरी के प्रथम सप्ताह में शिवपुरी आयेंगे। साथ ही यह भी साफ हो गया हैं की बांधववगड नहीं बल्कि पन्ना टाइगर रिजर्व के टाइगर शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में दहाड़ेंगे।
संख्या हो गई 80 जगह कम
पन्ना के टाइगरों को शिवपुरी लाया जाएगा। जिसके पीछे बड़ी वजह बताई जा रही हैं की पन्ना में 80 टाइगर हो गए हैं और जंगल एरिया काम पड़ने लगा हैं इसलिए उन्हें शिवपुरी शिफ्ट किया जायेगा। इसी के साथ यह भी अंदाज हैं की शिवपुरी में टाइगर की संख्या भी अधिक हो सकती हैं। हालाकि पहली खेफ में तीन टाइगर ही आयेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें