
धमाका डिफरेंट: एक चोर का चोरी से पहले झूमकर डांस, देखिए वायरल सीसीटीवी फुटेज
शिवपुरी। कुछ लोग अच्छा या बुरा कोई भी काम करते हैं पूरे पेंशन के साथ करते हैं। शायद चोरी के इस वायरल सीसीटीवी फुटेज को देखकर तो हम ये ही कह सकते हैं। दरअसल खनियाधाना के एक सेंनेट्री व्यवसाई की दुकान में करीब तीन दिन पहले चोरी हुई थी। सुबह दुकानदार को पता लगा तो पड़ताल शुरू हुई। देखा तो जो चोर दुकान में आया उसने घंटों दुकान में बिताए।चाय पी, पुड़िया खाई और तो और उसने झूमकर डांस भी किया। बाद में एक लैपटॉप, माउस ले गया। दुकान के सीसीटीवी कैमरे तोड़ गया। पड़ोसी के घर पर भी कुछ इसी तरह से चोरी की।हालाकि चोर को पहचान लेने की जानकारी पुलिस को दी गई हैं जिसके आधार पर उसकी खोज शुरूहुई हैं। फिलहाल तो आप इस चोर का चोरी से पहले झूमकर डांस देखिए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें