शिवपुरी। हार्टफुलनेस पोलैरिटी के माध्यम से युवाओं ने सीखा आरोग्य प्रदान करने वाली ऊर्जा से मानव शरीर को रोगमुक्त करना
Heartfulness Polarity क्या है और कैसे काम करती है - *शारीरिक और मानसिक अशांति मानव शरीर में ऊर्जा के बहाव में एक विकृति उत्पन्न करती है। यही विकृतियां रुकावट बन जाती हैं ।*
*हार्टफुलनेस पोलैरिटी ऊर्जा क्षेत्र की इसी विकृति को ठीक कर ऊर्जा क्षेत्र (प्राणमय) कोष में ऊर्जा के संचार को पुनर्स्थापित करने में मदद करती है। सुश्री जया शर्मा जो शिवपुरी की हार्टफुलनेस नि:शुल्क ध्यान केन्द्र प्रभारी हैं ने बताया कि - *तैत्तिरीय उपनिषद* में मानव शरीर के *पंचकोश* का वर्णन है ।
1. अन्नमय कोश 2. प्राणमय कोश 3. मनोमय कोश 4.विज्ञानमय कोश 5. आनंदमय कोश ।
हार्टफुलनेस पोलैरिटी तकनीक इसी पंचकोश के प्राणमय कोश (ऊर्जा क्षेत्र) पर कार्य करती है । यह हमारे परिवार और परिजनों की सेहत के लिए , उनकी ऊर्जा क्षेत्र को ठीक करने का एक आसान तरीका है ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें