पोहरी। नगर में आज जनपद सदस्य एकता संघ द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी तहसील पोहरी को सौंपा। एडवोकेट अरविंद वर्मा द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि जनपद सदस्य एकता संघ द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 23.01.2023 को शिवपुरी जिले के जनपद पंचायत पोहरी में शांतिपूर्ण ताला बंदी व धरना प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया।
ये हैं मांगे
1. पंचायती राज अधिनियम एक्ट 1993 में जनपद सदस्यों को अधिकार दिया गया था वही अधिकार पुनः वापस दिया जाये।
2. जनपद पंचायत सदस्य के क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में बैठने की व्यवस्था हो और पंचायत में सदस्य का नाम एवं मोबाईल नंबर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर अंकित हो ग्राम पंचायत के प्रत्येक कार्य के लिए सम्बंधित क्षेत्र के सदस्य की सहमति एवं अनुमोदन अनिवार्य हो।
3. जनपद सदस्यों का मानदेय कम से कम 15000.00 ( पंद्रह हजार रूपये हो एवं भत्ता भी दिया जाये।
4. जनपद सदस्यों की राशि को टाईट, अन्टाईट से मुक्त कर परफॉर्मेश की राशि को 25 लाख रूपये समान रूप से हर सदस्य को दिया जाये।
5. जनपद की कार्य योजना में नाम जोड़ने के लिए जनपद सदस्यों को अपने कार्य क्षेत्र की
पंचायतों से प्रस्ताव मंगवाना पडता है इसका अधिकार स्वयं जनपद सदस्यों को मिले पंचायत से प्रस्ताव की आवश्यकता न हो अतः महोदय जी हमारे प्रदेश संगठन द्वारा प्रदेश सरकार को मांगों को लेकर झपान दिया गया था और 10 दिन के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर शांतिपूर्ण आंदोलन का अल्टीमेटम दिया गया था। हमारी मांगें नहीं पूरी होने पर हमारे संघ राजाबाई द्वारा 23 जनवरी को जनपद में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जाकर हमारी मांगें पूरी लोकर किये जाने हेतु ज्ञापन संप्रेषित है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें