शिवपुरी। एक बेटे ने आज तीस साल बाद अपनी मां की इच्छा पूरी कर दी हैं। भले ही उसकी मां अब इस संसार में नहीं हैं लेकिन उनकी इच्छा बेटा नहीं भुला और किसी श्रवण पुत्र की तरह उसने उनकी बात मानी। नगर की श्री सिद्धेश्वर कॉलोनी में निवासरत नगर के समाजसेवी और अपनी मां विद्यादेवी के नाम पर ही ब्लड ग्रुप का संचालन करने वाले वैभव कुक्कू कबीर ने ये अनुकरणीय कार्य किया हैं। उन्होंने बताया कि कुलदेवी माँ काली की कृपा से आज मेरे निज निवास पर नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना का कार्य कलश यात्रा के साथ विधि विधान से प्रारंभ हुआ।
मेरी धार्मिक प्रवृत्ति वाली पूज्य माता जी स्वर्गीय विद्यादेवी जी की इच्छा आज 30 वर्ष बाद पूर्ण हुई। कुक्कू ने शिवालय का नाम महाकालेश्वर रखा हैं। ये स्थापना पारंगत ब्राह्मणों द्वारा करवाई जा रही हैं जिसमें कुक्कू के परिजन, रिश्तेदार और कॉलोनी के लोग पूरी श्रद्धा के साथ शामिल हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें