पहला ई चालान हुआ जमा
थाने की शुरुआत के पहले दिन ही एक युवक सौरभ के हेलमेट चालान की राशि 250 रुपए जमा करने पहुंचा। उसका चालान जमा करवाया गया।
मीडिया मित्र, एक सप्ताह में दो बार पुलिस के बने मेहमान
आमतोर पर पुलिस किसी को भोजन कम हो करवाती हैं लेकिन नया साल 2023 अच्छी शुरुआत लेकर आया हैं जब एक सप्ताह में दो बार मीडिया पुलिस की मेहमान बनी। कोतवाली में एसएसपी राजेश सिंह चंदेल के प्रमोशन की खुशी में टी आई अमित सिंह ने दाल बाटी खिलवाई जबकि आज ट्रैफिक थाने की शुरुआत सुंदरकांड के भंडारे के साथ हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें