
धमाका ग्रेट: केआरसी इंफ्राप्रोजेक्ट यानि कार्य की बेमिसाल गारंटी
शिवपुरी। किसी भी प्रोजेक्ट की सफलता उस कंपनी पर निर्भर करती हैं जिसको कार्य सौंपा गया हो। अगर कंपनी ब्रांड वैल्यू और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने में समर्थ न हो तो काम खराब भी होते देखे जाते हैं, लेकिन हम बात करें केआरसी इंफ्राप्रोजेक्ट की तो इस कंपनी का कोई मुकाबला नहीं। करोड़ों, अरबों के प्रोजेक्ट पर कार्य करने वाली इसी अनुभवी कंपनी के हाथ में शिवपुरी से ग्वालियर फोरलेन के अधूरे हिस्से खूबत घाटी पर फोरलेन निर्माण की जिमेदारी है जिसे कंपनी समयबद्ध, नियमानुसार और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने में जुटी हुई हैं। केआरसी इंंफ्राप्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट इंचार्ज हैं एसके राय जो अपनी टीम के साथ प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने में दिन रात जुटे हुए हैं। आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के इस सबसे व्यस्त मार्ग पर सड़क निर्माण किसी चुनौती से कम नहीं हैं लेकिन केआरसी इंंफ्राप्रोजेक्ट की टीम सभी चुनौतियों को पार करते हुए फोरलेन बनाने मेंजुटी हैं। वन्य प्राणी इलाके में निर्माणाधीन इस सड़क पर करीब 17 अंडर पास ब्रिज और करीब चार बड़े ब्रिज हैं। खास बात ये हैं की कंपनी महज निर्माण पर ही फोकस नहीं करती बल्कि सड़क सुरक्षा सप्ताह जैसे जन उपयोगी काार्यक्रम आयोजित करती हैं। बीते दिनों इसकी नजीर शिवपुरी में देखने को मिली।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें