Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: ख्यातिनाम प्रेम स्वीट्स परिवार ने बीते साल असमय खोया लाडले बेटे राकेश जैन को, सदा यादों में संजोए रखने परिवार ने शुरू की पहली पुण्यतिथि से प्रेम रत्न पुरस्कार की शुरुआत, नगर के दस अलग विधाओं के सर्वश्रेष्ठों को कलेक्टर अक्षय, एसपी राजेश सिंह ने किया सम्मानित

सोमवार, 23 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। किसी ने सच ही कहा है कि देश के बड़े से बड़े दिवंगत नेता, आजादी की जंग लड़ने वाले वीरों को देशवासी इसलिए नहीं भूलते की उन्हे हर साल किसी न किसी बहाने याद किया जाता है। किसी को सरकार याद करती हैं तो किसी को लोग याद करते हैं नतीजे में आने वाली पीढ़ी भी उन्हें जान लेती है, जिनके बारे में उनको पता नहीं होता और फिर वे लोग हमसे कभी जुदा नहीं होते, सदैव यादों में रहते हैं।
दरअसल शिवपुरी नगर में भी आज एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम सदा के लिए मिसाल बन गया है। कार्यक्रम में मौजूद लोग इसके मकसद को जानने के बाद मुक्तकंठ से प्रशंसा करते दिखाई दिए तो कुछ लोगों की अखियों में राकेश को याद करते हुए अश्रु नजर आए। उक्त कार्यक्रम ख्यातिनाम प्रेम स्वीट्स परिवार माधव चौक शिवपुरी ने आयोजित किया था। जिसमें बीते साल 23 जनवरी 2022 को असमय दिवंगत नगरवासियों के लाडले राकेश जैन को याद किया गया और पहली पुण्यतिथि पर आयोजित यही कार्यक्रम नगर में चर्चा का वायस बन गया। लायन राकेश जैन की यादों को सदा यादों में संजोए रखने प्रेम स्वीट्स परिवार ने राकेश की पहली पुण्यतिथि से प्रेम रत्न पुरस्कार की अनूठी शुरुआत कर दी है। जिसमें नगर के दस अलग- अलग विधाओं के सर्वश्रेष्ठ संस्था प्रमुख, काबिल, होनहारों को विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, भाजपा अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक देवेंद्र जैन, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवम एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, तेजमल सांखला, सूर्य कुमार जैन एडवोकेट आदि अतिथियों ने शॉल, श्री फल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कई लोग मौजूद थे। 
पिता को समर्पित की चंद पंक्तियां
राकेश जैन को भी लिखने का शौक था। उनके छोटे बेटे ने आज मंच से पिता को समर्पित चार लाइन की
कविता पढ़ी तो माहौल फिर गमगीन हो गया।
राजू ने जताया आभार
अंत में प्रेम स्वीट के संचालक राजेश जैन राजू ने अपने मन की बात कही और भरोसा दिलाया की ये कार्यक्रम इसी तर्ज़ पर हर साल आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। प्रभावी संचालन पत्रकार संजीव बांंझल ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी आयोजन किया गया।
कलेक्टर अक्षय ने कहा अच्छे इंसान की जरूरत सभी को
कलेक्टर अक्षय कुमार ने कहा की अच्छे इंसान की जरूरत सभी को हैं। जीवन में हमने क्या किया, जीवन केसे जिया ये महत्वपूर्ण हैं। भले ही जीवन कितना भी हो लेकिन हम लोगों के दिल में जगह बना सकें ये महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने भीगी अखियों के साथ कार्यक्रम में मोजूद परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा की ये जीवन का चक्र हैं और सभी के साथ एक न एक दिन यह होता

ही हैं लेकिन हमने जिस तरह से स्वर्गीय राकेश की मंशा और उन्हीं की तरह की सोच के अनूरूप यह कार्यक्रम आयोजित किया यह उनको सच्ची श्रद्धांजलि हैं।
सदैव समाजहित की सोच रखते थे राकेश: एसएसपी राजेश
एसएसपी चंदेल ने कहा की आज राकेश को गए एक साल हो गया। उनका अचानक यूं चले जाना हम सभी को खलता हैं। वो जब भी मुझसे मिलते थे सदैव समाज हित की बात करते थे। हमने उन्हीं की तरह सोच को सामने रखकर यह प्रेम रत्न सम्मान की शुरुआत की यही राकेश जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि हैं।

उन्होंने राकेश के पिता प्रेम कुमार जैन एवम मां को ढांढस बंधाया।
कलेक्टर अक्षय से गले लगकर सिसक पड़ीं स्वर्गीय राकेश को याद करते हुए मां, एसएसपी चंदेल ने बंधाया ढांढस 
स्वर्गीय राकेश जैन की मां सम्मान समारोह के बीच स्टेज पर पहुंची और कलेक्टर अक्षय और एसएसपी चंदेल से बात शुरू की। बेटे की याद से भरी उनकी आंखों से अश्रु की अविरल धारा बह निकली। कलेक्टर अक्षय ने उनको गले लगाया तो एसएसपी चंदेल उन्हे ढांढस बंधाते

दिखाई दिए। इस बीच कार्यक्रम में मोजूद प्रत्येक आंख से आंसू बह निकले। 
इनका हुआ सम्मान
*पहला सम्मान अपना घर आश्रम के गणेश जी का हुआ। प्रभुजियों की सेवा के प्रतिफल में उन्होंने सम्मान तो लिया लेकिन सम्मान में मिला सामान हरगिज ग्रहण नहीं किया। 
*दूसरे क्रम पर शिक्षा विद शिवा पाराशर का सम्मान हुआ। निशुल्क रूप से बच्चों को शिक्षा देने वाले शिवा को यह सम्मान उनके द्वारा हर दिन एक पोधा लगाने को लेकर प्रदान किया गया। 
*तीसरे क्रम पर न्यूजीलैंड से पावर लिफ्टिंग में खिताब जीतकर लाने वाली मुस्कान शेख को नवाजा गया। 
*चौथे क्रम पर मयंक अग्रवाल को सम्मानित किया गया। आपने अपने बुलंद हौसलों से खेल के मैदान में शिवपुरी के परचम फहराया हैं। 
* पांचवे क्रम पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एवम ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के संस्थापक एसकेएस चौहान को नगर में समाजसेवा के साथ अलग अलग शीतल जल फ्रिजर की संकल्पना, लोगों को प्रेरित करना फिर उनकी विधिवत स्थापना को लेकर प्रदान किया गया। 
*छटवे क्रम पर इंटरसिटी ट्रेवल्स के मालिक हरी दुबे के होनहार बेटे आर्यन दुबे का सम्मान किया गया। उन्होंने शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में देश भर में अपना नाम इंदौर के मंच से रोशन किया हैं। 
* नगर की लुधावली गो शाला को अपनी साथी टीम के साथ संवारने को लेकर उन्हें पुरस्कृत किया गया। 
* नगर में पशुओं को एंबुलेंस उपलब्ध करवाने को लेकर सदैव तत्पर ललित गर्ग को भी सम्मानित किया गया। 
* शैलेंद्र जैन के साथ साथ केंसर से जंग लड़कर विजय हासिल करने और फिर जैन समाज के लिए महिलाओं को एकत्र कर टीम के साथ आगे बढ़ रहीं अंजू जैन को सम्मानित किया गया। 
प्रेम स्वीट्स का स्टाफ भी सम्मानित
प्रेम स्वीट्स के करीब 50 से अधिक कर्मचारियों को भी शॉल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया। 
आइए जान लीजिए किस तरह मिठास से जीता शहरवासियों का दिल
कहते हैं एक सफल व्यवसाई के माल और बात दोनों में दम होना चाहिए। व्यवहार ऐसा होना चाहिए की दिल जीत ले। शायद ये बात प्रेम स्वीट्स की सफलता पर सटीक बैठती हैं। एक समय प्रेम स्वीट्स के मालिक प्रेम कुमार जैन हाथ ठेले पर नगर के प्रमुख मार्गों पर मिठाई विक्रय किया करते थे। चेहरे पर मुस्कान और मिठाई में जान के बूते पर पूरे शहर में प्रेम जैन मिठाई वाले हिट हो गए। कारोबार ने पैर पसारे तो हाथ ठेले से दुकान की शुरुआत हुई। पीछे से प्रेम जी के बेटे राजेश और राकेश बड़े होने लगे तो नई सोच का समावेश हुआ। बस फिर क्या था प्रेम स्वीट जिसकी लोगों को आदत सी पड़ चुकी थी। उसे आधुनिक मिष्ठान का टेस्ट प्रेम जैन एंड son's ने करवाया। समय बदला और प्रेम स्वीट ने जिले के स्कूलों से लेकर नवोदय विद्यालय, सीआरपीएफ, आईटीबीपी आदि में सप्लाई के साथ आम जन के बीच मिठाई की नई वेरायटी पेश की और आज प्रेम स्वीट्स के बिना कोई त्योहार मानना संभव नहीं लगता। कुलमिलाकर नाम के अनुरूप मिले प्रेम, क्वालिटी के बूते आज प्रेम स्वीट्स पर हर तरह की मिठाई मोजूद हैं। हां इस परिवार ने बीते साल राकेश को अचानक हृदयाघात से खोया हैं जिसकी कसक इस परिवार ही नहीं बल्कि नगर के लोगों के दिल में भी हैं और सदेव रहेगी। 
अगले साल से प्रतिभाओं का सम्मान
अगले साल से कक्षा 10, 12 के दो टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा। ये हर साल सम्मानित हुआ करेंगे। 
आज निशुल्क दूध का वितरण
स्वर्गीय राकेश जैन की पुण्यतिथि के अवसर पर आज माधव चौक स्थित प्रेम स्वीट्स पर कढ़ाही का 500 लीटर दूध आम जन को मुफ्त पिलाया जा रहा हैं। भीड़ की सूरत में लोग प्रसाद स्वरूप दूध का सेवन कर रहे हैं।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129