शिवपुरी। नगर के लोगों को 26 जनवरी के खास दिन पर एक खास और पर्यावरण के अनुकूल बेहतरीन सौगात मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के हाथो मिलने जा रही हैं। आज ठीक 12 बजे शिवपुरी गुना थीम रोड स्थित उदय होटल के पास नगर के सुप्रसिद्ध व्यवसाई कृष्णगोपाल गोयल जी के शांति फ्यूल सीएनजी CNG स्टेशन का भव्य शुभारंभ होने जा रहा हैं। थिंक गैस के मेनेजर जीपी बरुआ की देखरेख में तैयार हुए सीएनजी स्टेशन का शुभारभ आज शिवपुरी के विकास के लिए दिन रात चिंतित रहने वालीं मंत्री श्रीमंत सिंधिया के कर कमलों से होगा। संचालक राहुल विक्की गोयल ने नगर के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हैं। बता दें की सीएनजी का शिवपुरी में स्टेशन खुलना पीएम नरेंद्र मोदी और मंत्री नितिन गडकरी के हरित क्रांति और पर्यावरण के अनुकूल भारत बनाने का हिस्सा हैं। किफायती और प्रदूषण विहीन ये शांति फ्यूल सीएनजी स्टेशन शिवपुरी के विकास में एक और मील का पत्थर माना जा सकता हैं जो मंत्री सिंधिया की सोच के अनुरूप हैं। धमाका संपादक विपिन शुक्ला की तरफ से मंत्री श्रीमंत सिंधिया का आभार और क्रष्णगोपाल गोयल जी के परिवार को इस सौगात के प्रति बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें