Shivpuri शिवपुरी। #khelo_india #खेलो_इंडिया यूथ गेम्स की मध्य प्रदेश में 31 जनवरी से जोरदार शुरुआत होने जा रही हैं। आठ शहरों में खेलों का धमाल देखने को मिलेगा। इसके लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम शिवराज सिंह और खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया खासे उत्साहित हैं तो उतना ही जोश सात करोड़ प्रदेश वासियों में भी देखने को मिल रहा हैं। इन खेलों को लेकर प्रदेश स्तर से जारी वीडियो के बोल पर शिवपुरी से लवरेज वीडियो को जरा ध्यान से देखिए और झूम उठिए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें