करैरा (शिवपुरी):,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आरटीसी करैरा द्वारा अपना 12 वा स्थापना दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गयाl स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि आर.के. पटारिया, सेवानिवृत्त उपमहानिरीक्षक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह देश के सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग सेंटर में एक है यहां तीनों मौसम में प्रशिक्षण दिया जा सकता है। जब मैं यहां सेनानी था तब मैंने ही जानकारी दी थी कि यहां 1098 एकड़ जमीन हमारे पास है। उसके बाद आज यह ट्रेनिंग सेंटर अस्तित्व में है। और देश में अपनी पहचान बनाई है। करैरा शहर भी इस आईटीबीपी की वजह से पहचाना जाता है, इससे यहां की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। उन्होंने स्थापना दिवस पर रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्थाएं देखकर संतुष्ट हुए व भूरी भूरी प्रशंसा भी अधिकारी कर्मचारियों की की है l
कार्यक्रम में सर्वप्रथम परेड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई l तदोपरांत शशांक गुणवत, द्वितीय कमान आरटीसी करेरा द्वारा मुख्य अतिथि आर. के. पटारिया सेवानिवृत्त उपमहानिरीक्षक , ए पी एस निमाड़ीया उपमहानिरीक्षक एसडब्ल्यूटीएस, सुरेंद्र खत्री उपमहानिरीक्षक, आरटीसी करेरा, अभय चंद सेनानी सपोर्ट वाहिनी, बलविंदर सिंह सेनानी एस डब्लू टी एस का स्वागत किया तथा 2011 के बाद से अब तक इस संस्थान में क्या-क्या प्रशिक्षण गतिविधियां हुई है तथा उन में क्या क्या बदलाव किया गया है, के बारे में विस्तार से जानकारी दी l उसके बाद राजकुमार निरंकारी, सहायक सेनानी अभियंता द्वारा सन 2011 से लेकर आज तक आरटीसी करेरा में जितने भी आवासीय तथा गैर आवासीय कार्यों का निर्माण हुआ है उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गईl उसके उपरांत संस्थान प्रमुख सुरेंद्र खत्री, उपमहानिरीक्षक आरटीसी करेरा द्वारा इस प्रशिक्षण केंद्र में जो भी कार्य किए गए हैं उनके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गयाl अंत में श्री आरके पटारिया सेवानिवृत्त उपमहानिरीक्षक को संस्थान प्रमुख श्री खत्री द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया l आज इस स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे रस्साकशी, रिले रेस ,बच्चों के लिए नींबू चम्मच रेस ,जलेबी रेस महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता तथा प्रशिक्षणार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया l मंच का संचालन निरीक्षक हिंदी अनुवादक राकेश डोगरा द्वारा किया गया lइस उपलक्ष्य पर संस्थान के अन्य अधिकारी डॉ श्रेण्या वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, उप सेनानी दिनेश नेगी ,मनीष गौतम ,राजकुमार निरंकारी, सहायक सेनानी शिवचरण, दीदार शेख, बलराज सिंह , विजेंद्र सिंह , चंद्रशेखर पांडे सहित अन्य अधिकारी गण, महिलाए, बच्चे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे l इस दौरान मीना बाजार भी लगाया गया थाl जिसमें महिलाओं बच्चों तथा जवानों द्वारा खाने पीने की वस्तुओं की खरीद की गई l अंत में सुरेंद्र खत्री, आरटीसी करेरा द्वारा इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मियों को तथा बच्चों एवं महिलाओं को पुरस्कृत कियाl कार्यक्रम में लकी ड्रा भी रखा गया था l
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें