Responsive Ad Slot

Latest

latest

Khelo India Youth Games 2023: मध्‍य प्रदेश में आज शाम 7 बजे पांचवां खेलो इंडिया युवा खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, बस कुछ ही समय बाकी, सिंगर शान के साथ नीतिमोहन और शिवा मनी की शानदार प्रस्तुति देखना न भूलिए

सोमवार, 30 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। हिंदुस्तान के दिल मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया युवा खेल 2023 का पांचवा संस्‍करण आज से मध्‍य प्रदेश में शुरू हो रहा है.युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राज्य की खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया खेलों के इस महाकुंभ का भोपाल के तात्‍या टोपे नगर स्‍टेडियम में शाम सात बजे उद्घाटन करेंगे. केन्‍द्रीय खेल राज्‍य मंत्री नीसिथ प्रमाणिक और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति समारोह में उपस्थित रहेंगे. हिन्दुस्तान के दिल मध्य प्रदेश में 30 जनवरी से शुरू होने जा रहे खेलों के महाकुंभ के भव्य और रंगारंग उद्घाटन को खास बनाने के लिए भोपाल आ चुके हैं
 @singer_shaan,
 @neetimohan18 और शिवामणि 
इनकी शानदार प्रस्तुति के साथ जश्न में झूमने को क्या आप तैयार हैं। तो इंतजार किस बात का! आइये, आज टीटी नगर स्टेडियम में या स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखिए और शामिल हो जाइए खेलो इंडिया के रंगारंग शुभारंभ कार्यक्रम में.शुरू हुई खो खो प्रतियोगिताएं
मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की औपचारिक शुरुआत शाम 7 बजे होगी लेकिन उससे पहले जबलपुर के रानीताल स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत खेलों की शुरुआत हो गई है. जबलपुर को चार खेलो में मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसमें तीरंदाजी, तलवारबाजी, खो-खो और साइकिलिंग प्रतियोगिताएं होंगी. आज खो-खो प्रतियोगिता से खेलों का महाकुंभ शुरू हुआ. 
संस्कारधानी जबलपुर में मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच खो-खो प्रतियोगिता के साथ ही खेलों के महाकुंभ का आगाज हुआ. इस मौके पर जबलपुर कमिश्नर वी चंद्रशेखर, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इसके साथ ही देश के कई प्रांतों और शहरों से आए खिलाड़ी और उनके प्रशिक्षक आयोजन की गरिमा बढ़ा रहे हैं.
खो-खो प्रतियोगिता से हुई शुरुआत 
खो-खो प्रतियोगिता के पहले सेशन में एमपी और पश्चिम बंगाल की बालकों की टीमों के बीच मुकाबला हुआ. इसके बाद उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के बालक वर्ग के बीच मुकाबला है. वहीं पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की बालिका वर्ग की टीमों के बीच मुकाबला होगा. पहला मैच महाराष्ट्र और तमिलनाडु की बालिका वर्ग की टीम के बीच और उड़ीसा और राजस्थान की बालिका वर्ग की टीम के बीच होगा. अंत में महाराष्ट्र और तेलंगाना इसके साथ ही दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बालक वर्ग की टीमों के बीच मैच खेला जाएगा.
आइए जानिए कौन से खेल का कब कहां आयोजन
एमपी की मेज़बानी में होने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 (Khelo India Youth Games) में प्रदेश की 470 खिलाड़ी 27 विभिन्न खेलों में अपने हुनर का परिचय देंगे। इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रदेश के आठ विभिन्न शहरों में हो रहा है। इसमें भोपाल में नौ खेल, इंदौर में 6, ग्वालियर में 4, उज्जैन और मंडला में 2-2, जबलपुर में 4 तथा बालाघाट खरगोन में 1-1 खेल का आयोजन किया जायेगा। नई दिल्ली में भी 1 खेल का आयोजन किया जा रहा है। 
भोपाल के मुकाबले
भोपाल के टी टी नगर स्टेडियम में एथलेटिक्स के लिए 3 से 5 फ़रवरी तक पदकों के लिए मुक़ाबला करेंगे। डीएसवाई डब्ल्यू हॉल में 7-11 फ़रवरी तक कुश्ती के मुक़ाबले होंगे। बॉक्सिंग के मुक़ाबले 5 दिनों तक भोपाल में 31 जनवरी से 4 फ़रवरी तक होंगे। शूटिंग एकेडमी में 1-6 फ़रवरी छः दिनों तक चलने वाले मुक़ाबलों में खिलाड़ी निशाना साधेंगे। वाटर स्पोर्ट्स के दो खेलो के मुक़ाबले भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जाएँगे। एक से 3 फ़रवरी तक क्याकिंग-कनोइंग के मुक़ाबले और 7-9 फ़रवरी तक रोइंग के मुक़ाबले होंगे। भोपाल के साई इनडोर हॉल में 30 जनवरी से 3 फ़रवरी तक वॉलीबॉल के मैच खेले जाएँगे। जूडो के मुक़ाबले 7 से 10 फ़रवरी तक साई में खेले जाएँगे।
इंदौर
खेलो इंडिया के उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन 31 जनवरी को इंदौर में बास्केटबॉल के मुक़ाबले खेले जाएँगे। इसी जगह 6-10 फ़रवरी, 5 दिनों तक वेटलिफ्टिंग के मुक़ाबले होंगे। इंदौर के अभय प्रशाल में 30 जनवरी से टेबल टेनिस के मुक़ाबले शुरू होंगे। इंदौर वासी 5- 9 फ़रवरी तक कबड्डी के शानदार मुक़ाबले अभय प्रशाल में देख सकेंगे। इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में 1 से 10 फरवरी तक युवा फुटबॉलर्स (पुरुष) को शानदार प्रदर्शन करते हुए देख सकेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के टेनिस के मुकाबले 5 दिनों तक इंदौर टेनिस क्लब में खेले जाएंगे।
ग्वालियर
मध्यप्रदेश की मेजबानी में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में ग्वालियर में 4 अलग-अलग खेल बैंडमिंटन, हॉकी, जिम्नास्टिक और कलरिपावट्टू के मुकाबले होंगे। मध्यप्रदेश बैंडमिंटन अकादमी में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक खिलाड़ी मुकाबला करेंगे। ग्वालियर की हॉकी अकादमी में 7 दिन, 4 से 10 फरवरी तक हॉकी के मुकाबले खेले जाएंगे। एलएनआईपीई में जिम्नास्टिक के मुकाबले 1 से 5 फरवरी तक होंगे। ग्वालियर वासी 3 दिन, 8 से 10 फरवरी तक केरल के पारंपरिक खेल कलरिपावट्टू के मुकाबले देख सकेंगे।
उज्जैन
महाकाल की नगरी उज्जैन में 1 से 10 फरवरी तक माधव सेवा न्यास में योग और मलखम्ब के शानदार मुकाबले होंगे।
जबलपुर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में संस्कारधानी जबलपुर में 30 जनवरी से 10 फरवरी तक 4 अलग-अलग खेलों के मुकाबले होंगे। पारंपरिक खेल खो-खो 30 जनवरी से 3 फरवरी तक, तीरंदाजी 31 जनवरी से 3 फरवरी तक और फेंसिंग के 5 दिवसीय मुकाबले, 6 से 10 फरवरी तक रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होंगे। साइक्लिंग (रोड) 8 और 9 फरवरी को खजूरी रोड पर निर्धारित है।
मंडला
2 से 10 फरवरी तक मंडलावासी मणिपुर और पंजाब के मशहूर पारंपरिक खेल थांगता और गटका का मजा ले सकेंगे। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 2 से 4 फरवरी तक मुकाबले होंगे। 8 से 10 फरवरी तक इसी कॉम्प्लेक्स में थांगता का आयोजन होगा।
बालाघाट
10 दिनों तक बालाघाट के फुटबॉल ग्राउंड में महिला युवा फुटबॉलर्स का रंग जमेगा।
महेश्वर (खरगोन)
मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर महेश्वर में 6 और 7 फरवरी को सहस्त्र धारा में सलालम के मुकाबले खेले जाएंगे।
दिल्ली
नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम में 2 से 4 फरवरी तक साइक्लिंग ट्रैक पर खिलाड़ी पदकों के लिए अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
किया पौधारोपण
आज भोपाल के स्मार्ट उद्यान में मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी एवं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रस्तुति देने आए प्रख्यात कलाकार @singer_shaan, @neetimohan18 एवं  शिवामणि के साथ मंत्री श्रीमंत @yashodhraraje ने पौधरोपण किया।
#KheloIndiaInMP @kheloindia #KIYG2022
@kheloindia #KheloIndiaInMP @ChouhanShivraj @yashodhraraje 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129