श्रीमंत ने किया ट्वीट हिंदुस्तान का दिल धड़का दो।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुभंकर (MASCOT आशा का मध्यप्रदेश में स्वागत है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुभंकर (MASCOT) #आशा #मध्यप्रदेश के युवाओं में एक नई आशा का संचार करती है। युवाओं के इस प्रदेश में “खेलो इंडिया” का आगाज़ स्वयं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने नृत्यमय थिरकन के साथ किया है। आइए, “आशा” को पूरी आशा से भर दें।
Yashodhara Rajje scindia
@यशोधरा राजे सिंधियाखेलो इंडिया यूथ गेम्स का पांचवां संस्करण
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पांचवां संस्करण 30 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रदेश के आठ शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में होगा. एक गेम (साइकिलिंग) दिल्ली में होगा. पहली बार वाटर स्पोर्ट्स अर्थात कयाकिंग कैनोइंग, कैनो सलालम और तलवारबाजी खेलो इंडिया गेम्स के इस संस्करण का हिस्सा होंगे.
13 दिन खेलो इंडिया यूथ गेम्स, एमपी के 8 शहरों में होंगे खेल

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें