Dhamaka Big news: Four percent increase in dearness allowance of government employees in MP, dearness allowance increased to 38 percent, government issued orders
Bhopal भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो गया है। राज्य सरकार की तरफ से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश के बाद महंगाई भत्ता दर एक जनवरी 2023 से बढ़कर कुल 38 फीसदी हो जाएगा।शिवराज सरकार ने राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने शिक्षकों के बाद अब कर्मंचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद कर्मचारियों का कुल डीए 34% से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। यह 1 जनवरी 2023 से लागू होगा, इस संबंध में वित्त विभाग, मप्र शासन ने आदेश जारी कर दिए है। इसका लाभ प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों मिलेगा। जारी आदेश के अनुसार, वर्तमान में शासकीय सेवकों को एक अगस्त 2022 से सातवें वेतनमान में 34 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, लेकिन 4 फीसदी वृद्धि के बाद अब कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता जनवरी 2023 से दिया जाएगा। वहीं महंगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन के लिए वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा। राज्य शासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते के भुगतान पर किया गया खर्च संबंधित विभाग के चालू वर्ष के स्वीकृत बजट के प्रावधान से अधिक नहीं हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें