Nepal Plane Crash: नेपाल। नेपाल में काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान आज सुबह क्रैश हो गया। इस विमान में 10 विदेशी और पांच भारतीय समेत कुल 72 यात्री सवार थे। इनमें चार चालक दल के सदस्य भी शामिल थे।नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान रविवार सुबह कास्की जिले के पोखरा में पहाड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने इस घटना की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। सभी 72 लोगों की मौत हो चुकी है।
दुर्घटना के बाद फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। जिन लोगों ने हादसा देखा उनके अनुसार विमान अजीब आवाज कर रहा था। उसने टर्न लिया और बस्ती के ऊपर से होता हुआ पहाड़ियों की तरफ गया। फिर आग लगी और विमान तेज आवाज के साथ गहरी खाई में पहाड़ी पर जा गिरा। लोग मौके पर पहुंचे तो लोग आग से जल कर तड़प रहे थे। कुछ लोगों ने उन पर पानी डाला। राहत दल के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।
लौटकर आती तो को-पायलट अंजू खतिवड़ा पायलट बन जातीं
नेपाल के इस विमान की को-पायलट अंजू खतिवडा थीं। बतौर को-पायलट यह उनकी आखिरी उड़ान थी। इसके बाद वे कैप्टन बनने वाली थीं। कैप्टन बनने के लिए वो सीनियर पायलट और ट्रेनर कमल केसी के साथ उड़ान पर गई थीं। पायलट बनने के लिए कम से कम 100 घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियंस की जरूरत होती है। को-पायलट रहते हुए अंजू नेपाल के लगभग सभी एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड करा चुकी थीं पोखरा के लिए उड़ान भरते वक्त कैप्टन कमल केसी ने मेन पायलट की सीट पर उन्हें बिठाया था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें