Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका एक्सक्लूसिव: Nepal Plane Crash live streaming : नेपाल के क्रेश हवाई जहाज में हादसे से ठीक पहले FB लाइव थे गुजरात के 5 दोस्त, आखिरी समय का रोंगटे खड़े करने वाला वायरल वीडियो देखिए

सोमवार, 16 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Tragic viral video: Residents of UP's Ghazipur were sharing their live video feed on a social media platform, when #Nepal Flight crash happened.
Five friends - Sanjay Jaiswal, Sonu Jaiswal, Anil Kumar Rajbhar, Abhishek Kushwaha and Vishal Sharma - were there in the plane, while Sonu was live streaming.
Nepal Plane Crash: नेपाल के क्रेश हुए हवाई जहाज से फेसबुक पर लाइव रहते गुजरात के पांच दोस्त सफर कर रहे थे। सभी खुश थे लेकिन चंद पलों में वे मौत की नींद सो जायेंगे किसी ने सोचा तक नहीं था। उन्होंने FB पर लाइव रहते क्या बोला और कहा देखिए ये रोंगटे खड़े करने वाला वायरल वीडियो जो mamakadhamaka.com खास अपने पाठकों के लिए लेकर आया है। 
देखिए वीडियो। किस तरह पल भर में खुशी मातम में बदल गई।
बता दें कि नेपाल के पोखरा घूमने जा रहे गाजीपुर जिले के चकजैनब, अलावलपुर अफ्गां और धरवां गांव के इन युवकों की रविवार को विमान दुर्घटना में मौत हो गई। 
खुशी और उत्साह से भरे थे सभी दोस्त
बस कुछ ही देर में हवाई जहाज पोखरा की धरती पर उतरने वाला था। इस यादगार पल को सोनू फेसबुक पर लाइव लेकर अपनों के साथ बांटने में लगा था। वह विमान की खिड़की से अपनों को अपने संग नेपाल की यात्रा करा रहा था, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह सोनू की जिंदगी का आखिरी वीडियो है।
दरअसल इसी वक्त हादसा हुआ और चंद मिनट पहले के माहौल में अचानक गड़गड़ाहट और लोगों का शोर सुनाई देने लगा। ब्लास्ट की तेज आवाज सुनाई दी और आग के थपेड़े नजर आने लगे। विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था...इन दोस्तों के साथ विमान में सवार सभी यात्री मारे जा चुके थे। नेपाल घूमने की खुशियां जो चंद मिनट पहले इनके चेहरे पर थी अब बस एक याद में बदल चुकी थी। इधर फेसबुक लाइव का कनेक्शन कटते ही परिजन, दोस्त चिंतित हो उठे कि ये आखिरकार क्या हुआ। आननफानन में युवकों के मोबाइल नंबर पर बात करने का प्रयास करने लगे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी हो चुकी थी, सभी की जुबां चुप थी, लेकिन हृदय कांप रहा था कि ये क्या हो गया। शाम होते-होते पोखरा हवाई पट्टी पर विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आम हो चुकी थी। रही-सही उम्मीद भी टूट चुकी थी तो बस चीत्कार मच गया। लोगों के चेहरे पर उदासी और आंखों से आंसू गिर रहे थे दोस्तों को याद कर के ... बार-बार वीडियो को देखकर किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सब खत्म हो चुका था। वहीं विमान हादसे में इन युवकों की मौत की खबर से गांव में सन्नाटा पसर गया। गांव के लोग युवकों के घर पहुंच चुके थे। लेकिन कौन किसे संभाले, कौन किसके आंसू पोछे। जवान बेटों को खोने का गम सभी के लिए बेहद दर्दनाक था। सभी के चेहरे पर दर्द झलक रहा था। हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। 
इन दोस्तों के अंतिम सफर से पहले की कहानी
चकजैनब गांव निवासी सोनू जायसवाल (28), चकदरिया निवासी संजय जायसवाल (28), चकजैनब निवासी अनिल राजभर (28), अलावलपुर अफ्गां निवासी विशाल शर्मा  (23) और धरवां गांव निवासी अभिषेक सिंह कुशवाहा (23) मित्र थे। 12 जनवरी को अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक सिंह कुशवाहा एक साथ वाराणसी के सारनाथ पहुंचे। वहां से सोनू और संजय जायसवाल को साथ लेकर काठमांडू के लिए रवाना हुए। सभी ने काठमांडू से पोखरा के लिए फ्लाइट पकड़ी, लेकिन विमान खराब मौसम की वजह से पोखरा हवाई पट्टी पर उतरने से पूर्व दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस तरह इस अंतिम सफर ने गुजरात ही नहीं बल्कि देश भर में गम की लहर दौड़ा दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129