शिवपुरी। नगर के विष्णु मंदिर रोड स्थित निष्का सेल्स पर सोमवार 30 जनवरी की शाम विश्व के सबसे बड़े एयर कंडीशनर ब्रांड Ogeneral arcade ओ-जनरल आर्केड शो रूम का भव्य शुभारम्भ हो गया। मुख्य अतिथि श्री समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी ने निष्का सेल्स के नए शोरूम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री सैयद नकवी शाखा प्रबंधक फुजित्सु जनरल इंडिया प्रा. लिमिटेड के साथ ओ-जनरल आर्केड के अधिकृत विक्रेता निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल उपस्थित थे।
55 डिग्री तापमान में भी चलने वाला एसी
निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया की अब शिवपुरी में ओ-जनरल आर्केड की संपूर्ण रेंज उपलब्ध हो सकेगी। इसकी विशेषताओ की बात करें तो यह 55 डिग्री की अधिकतम गर्मी में लगातार चलने वाला एक मात्र एसी है। 50 से 75 फीट तक एयर थ्रो देने वाला एक मात्र एसी का दमखम भी ओ-जनरल में हैं।
ओपनिंग के बाद ऑफर की झड़ी
विशेष inaugutal offfer के क्रम में Ogeneral एसी की खरीद पर 5000/- मूल्य की फिटिंग & इंस्टालेशल फ्री हैं। साथ ही 30 और 31 जनवरी की बिलिंग पर मुफ्त गिफ्ट हैंपर भी दिया जाएगा।
एक वर्ष पहले ही सर्विस सेंटर की हुई थी शुरुआत
ओ-जनरल के कंपनी अधिकृत सर्विस सेंटर का शुभारम्भ एक साल पहले हुआ था अब ओ-जनरल आर्केड आने के बाद लगभग 30 से अधिक तरह के मॉडल निष्का सेल्स पर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें