*नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं स्वास्थ्य मेला में धर्म और अध्यात्म के ज्ञान साथ मिलेगा स्वस्थ जीवन का मंत्र
ग्वालियर। श्रद्धेय गुरुवाणी सेवा ट्रस्ट एवं लॉयंस क्लब्स ऑॅफ ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में फूलबाग मैदान में 11से 19 फरवरी तक नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक साडा के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह, सह संयोजक अजय चोपड़ा, प्रमुख मार्गदर्शक व समन्वय सेवाधिकारी वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय, अशोक पटसारिया एवं कथा व्यास संत गोपाल दास महाराज ने इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) पर मीडिया से रू-ब-रू होते हुए बताया कि नौ दिवसीय आयोजन मानव सेवा और परोपकार के भाव से किया जा रहा है। इस आयोजन में धर्म और अध्यात्म की गंगा बहेगी तो वहीं दूसरी ओर बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिकित्सक उपचार व आवश्यक औषधी लोगों के जीवन के लिए उपयोगी साबित होगी। कह सकते हैं धर्म और अध्यात्म के साथ ही स्वास्थ्य का संगम होगा। नौ फरवरी गुरुवार को शाम चार बजे भूमि पूजन समारोह होगा। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी हरिदास महाराज, गंगादास की शाला के श्रीमहंत रामसेवक दास महाराज, महामंडलेश्वर श्रीराम भूषण दास महाराज एवं महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद महाराज होंगे। मुख्य यजमान अरविंद गोपेश्वर डंडौतिया मुरैना और परीक्षित ़ऋतु सिंह सेंगर होंगी।
आयोजकों ने बताया कि नौ दिन श्रीमद् भागवत कथा के साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ग्वालियर अंचल के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया जाएगा। भगवान महावीर विकलांग 10 समिति जयपुर की ओर से दिव्यांगों का परीक्षण कर उनको मौके पर ही कृत्रिम अंग व अन्य उपकरण भेंट किए जाएंगे। इसके अलावा जेएएच की आर्थोपेडिक टीम अपनी सेवाएं देगी। चर्म रोग, ऑखों के ऑपरेशन, और महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी होगा।जिन महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की जरूरत होगी उन्हें निःशुल्क लाभ दिया जाएगा। डॉ. राहुल सप्रा, डॉ’ बृजेश सिंहल एवं डॉ. डीके शाक्य अपनी टीम के साथ विशेष सेवाएं देंगे।
बाहर से आने वाले मरीजों के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। नौ दिवसीय आयोजन का आतिथ्य लॉयंस क्लब गालव द्वारा किया जाएगा। पत्रकार-वार्ता में आईपीडीजी सुनील गोयल, राम कृष्ण सिंहल, केशव वैश्य एवं नितिन मांगलिक प्रमुख रूप से मौजूद थे। जीएल भोजवानी, जीडी लड्ढा एवं संजीव गुप्ता का विशेष सहयोग रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें