Responsive Ad Slot

Latest

latest

संत 108 स्वामी श्री भरतदासाचार्य जी महाराज धर्म संदेश देने 17 को होटल पीएस शिवपुरी आयेंगे

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। श्री्वैष्णव आश्रम शिष्य परिवार शिवपुरी के तत्वावधान में 108 वां "अति विशिष्ट अपार एवं भव्य  108 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ" श्री धाम वृंदावन में 19 नवंबर 2023 से 27 नवंबर 2023 तक आयोजित होने जा रहा है। जानकर हर्ष होगा कि परम पूज्य संत 108 स्वामी श्री भरतदासाचार्य जी महाराज द्वारा संकल्पित 108 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की श्रंखला में 81वा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं त्रिवेणी संगम नवंबर 2004 को गांधी पार्क शिवपुरी में संपन्न हुआ था। अत्यंत हर्ष का विषय है कि भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों मे 107 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पूर्ण होने के उपरांत 108 वां "अति विशिष्ट अपार एवं भव्य  108 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ" श्री धाम वृंदावन में 19 नवंबर 2023 से 27 नवंबर 2023 तक आयोजित होने जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि हमारा परम सौभाग्य है कि उपरोक्त क्रम में अखिल भारतीय यज्ञ प्रचारक संस्थान, श्री वैश्णव आश्रम ब्रह्म कुंड वृंदावन निवासी यज्ञ मर्मज्ञ प्राचीन ऋषि परंपरा के संवाहक परम पूज्य संत108 स्वामी श्री भरतदासाचार्य जी महाराज धर्म संदेश हेतु पुनः शिवपुरी पधार रहे हैं।
अतः हृदय मर्मज्ञ पूज्य गुरुदेव का हृदय की गहराइयों से "स्वागत सम्मान अभिनंदन समारोह" भगवान शिव की नगरी शिवपुरी में  शिवरात्रि की पूर्व बेला पर दिनांक 17 फरवरी 2023 को दोपहर 11:00 बजे होटल पीएस रेजिडेंसी ग्वालियर बायपास पर संपन्न होने जा रहा है ।
आप सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से अनुरोध है कि उक्त समारोह में स्वजनों मित्रों सहित सपरिवार पधार कर परम पूज्य गुरुदेव जी का प्रवचन एवं धर्म संदेश का पुण्य लाभ अर्जित करें ।



कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129