शिवपुरी। विद्युत विभाग के सहायक यंत्री श्री बीसी अग्रवाल जी के निर्देशन में सोमवार को बाणगंगा ऑफिस प्रांगण में 10 पौधे लगाए गए। जिसमें कुछ फलदार पौधे , पीपल , गुलाब , अशोक आदि पौधे लगाए गए। पौधे लगाने में ऑफिस स्टाफ श्री ओपी शर्मा , श्री खलील , श्रीमती साधना शर्मा , कु अस्मिता शर्मा , कु स्वाति शर्मा , श्रीमती सरोज चतुर्वेदी , रवि सेन, श्री रमेश कुशवाह , श्री श्यामलाल जी आदि ने पूरा सहयोग दिया। अग्रवाल ने कहा की एक वृक्ष सो पुत्रों के समान होता हैं और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पोधा जरूर लगाकर उसकी बड़े होने तक देखरेख भी करनी चाहिए। प्रकृति के बिगड़ते संतुलन को बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाना आवश्यक हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें