शिवपुरी। शिवपुरी के प्रसिद्ध पण्डित स्व. श्री श्यामलालजी शर्मा, (बिरथरे) के सुपुत्र एडवोकेट श्री जेपी शर्मा के छोटे भाई एवं सुनील शर्मा जी (ठेकेदार, हाईवे फ्यूल पम्प सतनवाडा) के पिता जी
पं श्री बृजमोहन शर्मा जी (रिटायर चीफ इंजीनियर पीडब्लूडी एवं पूर्व सदस्य न्यायालय जिला उपभोक्ता फोरम शिवपुरी) का शुक्रवार को निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा, निज निवास, महल कॉलोनी, से आज 10 फरवरी को सुबह 11 बज़े, उनके निवास महल कॉलोनी से मुक्तिधाम शिवपुरी प्रस्थान करेगी! आप पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला जी के बहनोई भी थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें