शिवपुरी। सहारा इंडिया से बे सहारा हुए निवेशकों ने सोमवार को शिवपुरी के नवागत कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से मुलाकात की। ज्ञापन में निवेशकों ने कहा कि अगर सहारा का भुगतान नहीं हुआ तो पूरे देश में सहारा पीड़ित 13 करोड़ निवेशको के 65 करोड़ परिवारजन आने वाले चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ मतदान करेगे। इसके अलावा
सहारा इंडिया के निवेशकों ने कलेक्टर को बताया की उन्होंने अपनी जमा राशि के भुगतान की मांग को लेकर शिवपुरी सहारा प्रबंधन के खिलाफ 2 fir शिवपुरी में दर्ज करवाई हैं। 7500 निवेशकों की लिस्ट पुलिस को दी गयी हैं, इस शिवपुरी की fir में सहारा के गिरफ्तार डारेक्टर का नाम जोड़ा जाये ओर शिवपुरी में 20,000 निवेशको का को 200 करोड़ फंसा हुआ है उसका तत्काल भुगतान सरकार कराये। आज ऑल इंडिया आंदोलन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सपाक्स पार्टी के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सोलंकी, महेंद्र जैन भैयन ,ऑल इंडिया संगठन के राष्ट्रीय महासचिव नीरज शर्मा ,गोविंद सेन, संतोष जोषी, संजय सिंह तोमर, राकेश सेन, अनिल सोनी, जे के अग्रवाल, दीपक सोनी, शोभित रस्तोगी, आदिल खान ,कल्पना सोनी, चनयरबरभा भार्गव, उमाचरण भार्गव, दीपक जैन, जावेद खान, पारस जैन , ब्रजेंद्र कुमार श्रीवास्तव , प्रियांशू शर्मा अन्य सहारा इंडिया से पीड़ित निवेशको ने शिवपुरी कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें