Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: दो वर्षो से बिछड़े दंपत्ति नेशनल लोक अदालत में मिले, 1432 मामले भी निपटे

शनिवार, 11 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी,11 फरवरी 2023। डबरा निवासी मोहिनी (परिवर्तित नाम) का विवाह तहसील करेरा निवासी देवेंद्र से पांच वर्ष पूर्व हुआ था। दोनों के मध्य पारिवारिक समन्वय के कारण विवाद इतना बढ गया कि दोनो दो वर्षो से एक दूसरे से अलग रहकर न्यायालय की शरण लेना पडी और न्यायालय प्रदीप कुशवाह प्रथम जिला न्यायाधीश के समक्ष तलाक का दावा दायर किया। जिसका न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह के अथक प्रयास से एवं अभिभाषकगण  की  लगातार काउसलिंग से पति पत्नि ने विवाद का अंतिम निराकरण किया।न्यायालय परिसर करैरा में आज बुधवार को नेशनल लोक अदालत  का सादे समारोह में शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति एवं जिला न्यायाधीश डी.एल.सोनिया ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर विवाद विहीन विश्व की कामना के जनक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर लोक अदालत के मंच को विवाद के अंतिम समाधान का केन्द्र बताया। 
लोक अदालत के आयोजन पर सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम योगी ने सरस्वती वंदना का गायन कर वातावरण को सुमधुर बनाया। न्यायालय करैरा में कुल 06 खण्डपीठ गठित की गई जिसमें 04 खण्डपीठ व्यवहार न्यायाधीश न्यायालयों की एवं 02 खण्डपीठ जिला न्यायाधीश की होकर उक्त खण्डपीठों में कुल 1306 प्रकरण रैफर कर रखे गये। जिसमे से 229 प्रकरण निराकृत हुए। विधुत प्रकरणो के लिये पृथक से खण्डपीठ गठित कर उक्त खण्डपीठ में 96 प्रकरण धारा 135 लिटिगेशन में एवं प्रिलिटगेशन के 104 प्रकरणों निराकृत होकर 26 लाख 10 हजार राशि की वसूली विशेष न्यायाधीश डी.एल.सोनिया द्वारा कराई गई।   बैंक के प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में कुल 15 प्रकरण निराकृत किए जाकर 13 लाख 10 हजार रुपए की वसूली की गई।नगर परिषद करेरा के प्रिलिटिगेटिशन के 06 प्रकरण राशि 24980 रुपए जलकर में एवं समेकित कर के 02 प्रकरणों में 11912 रुपए की वसूली की गई। न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह, महेश कुमार वर्मा, श्रीकृष्ण बुखारिया, श्रीमति कमला गौतम, सुश्री मोनिका यादव की खण्डपीठ में प्रकरणों का निराकरण किया गया।
नेशनल लोक अदालत में 1432 मामले निराकृत
कर राशि 9 करोड़ 32 लाख 47 हजार से अधिक का अवार्ड पारित किया गया
शिवपुरी जिले में 11 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश सहित शिवपुरी जिले में आज शनिवार को जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय शिवपुरी पर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश दीपक गुप्ता द्वारा प्रातः 10:30 बजे एडीआर भवन में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। 
इस अवसर पर दीपक गुप्ता ने कहा कि विवादों के निराकरण के लिए वैकल्पिक समाधान अंतर्गत लोक अदालत एवं मध्यस्थता भी एक सशक्त माध्यम है यह योजना आम नागरिक तक पहुंचना चाहिए जिससे अधिक से अधिक पक्षकार लाभान्वित हो सके।
इस अवसर पर संजीव अग्रवाल प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, शिवकांत गोयल प्रथम जिला न्यायाधीश, दीपाली शर्मा द्वितीय जिला न्यायाधीश, अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी, विवेक शर्मा तृतीय जिला न्यायाधीश, आर बी गुप्ता चतुर्थ जिला न्यायाधीश, पवन कुमार संखवार, पंचम जिला न्यायाधीश, अमित कुमार गुप्ता सप्तम जिला न्यायाधीश, सज्जन सिंह सिसोदिया सीजीएम शिवपुरी, श्वेता मिश्रा जिला रजिस्ट्रार, प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड नेहा प्रधान, न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित प्रताप सिंह, रूपम तोमर, सुनीता कोरी, ट्रेनिंग जज वंशिता गुप्ता, इतिशा संघवी, दिव्यानी सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेंद्र कुमार सहित पीएलबी नंदनी तोमर, अमित दांगी, अमन बेड़िया, नंदकिशोर सेन, स्वाति राठौर, कपिल धाकड़, मोहसिन कुरेशी, अभिषेक मांझी, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, ललित शर्मा, गजेंद्र धाकड़, नीरू रावत, गोपाल राठौर, मिथुन विनायक, कृष्ण कुमार नामदेव उपस्थित रहे। नेशनल लोक अदालत में जिले में कुल 27 खंडपीठ के माध्यम से 1432 मामलों का निराकरण हुआ एवं 2425  पक्षकार लाभान्वित हुए निराकृत मामलों में विचारधीन मामले 676 एवं प्री लिटिगेशन स्तर के मामले 756 शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129