बैठक में इस रेट पर हुआ समझौता
बैठक की जानकारी देते हुए प्रेम स्वीट्स के संचालक राजू जैन ने बताया की दूधियों से 200 ग्राम खोए का दूध लिया जायेगा। 14 फरवरी तक 40 लेकिन 15 फरवरी से दूध के दाम थोक में 45 रुपए लीटर दुकानदार दूधियों को 10 मई तक देंगे। 11 मई से 10 जुलाई तक दाम 50 रुपए लीटर होंगे जो 11 जुलाई को घटाकर 45 प्रति लीटर किए जायेंगे। स्थिति अनुसार चर्चा की जाती रहेगी। बैठक में दूधियों की तरफ से मंगल सिंह, कोक सिंह, सरपंच मुकेश, राजाराम आदि ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें