शिवपुरी। भोपाल में आयोजित हुये चिंतन शिविर के निर्णयानुसार विप्रों के उत्थान के कार्यों को नई दिशा देने के उद्वेश्य से सभी ब्राह्मण संगठनों को एक मंच पर लाकर संयुक्त रूप से प्रयास किये जाने के लिए ग्वालियर संभाग की बैठक शिवपुरी में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में ग्वालियर संभाग कें समस्त संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी शिरकत करेंगे। मार्च माह से पूरे मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में ब्राह्मण यात्रा प्रायोजित है। जिसकी तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्णय भी संयुक्त रूप से लिये जाने हैं।
समाज सेवी पं. रामनारायण अवस्थी भोपाल ने आगे की जानकारी में वताया कि संयुक्त रूप से ब्राह्मण समाज के उत्थान के कार्य किये जाने हेतू बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के बाद संभाग स्तरीय बैठकें सागर, जबलपुर, शहडोल, रीवा, चंबल संभाग में आयोजित होने के पश्चात ग्वालियर संभाग की बैठक शिवपुरी में 15 फरवरी को तुलसी आश्रम कत्थामील पर दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। जिसमें शिवपुरी में कार्यरत सभी ब्राह्मण संगठनों के जिलाध्यक्षों, ब्लाॅक अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों सहित ग्वालियर संभाग के सभी ब्राह्मण संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी आमंत्रित हैं। सूचना आमत्रंण को ही स्वीकार करने की अपील ब्राह्मण समाज भोपाल द्वारा की गई है। बैठक संयोजन का कार्य पं. पुरूषोत्तम कांत शर्मा को सौंपा गया है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय संयुक्त रूप से लिये जाने हैं, जिसको लेकर समस्त विप्र बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में सम्मिलित होने की अपील की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें