शिवपुरी, 15 फरवरी 2023। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के लिए दिनांक 16 फरवरी को 33 के.व्ही.बाणगंगा फीडर से सुबह 10 से 3 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। जिसके चलते घसाराई एवम टूरिस्ट विलेज का पावर कट रहेगा। जबकि 16 को ही सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सेलिंग क्लब फीडर के बंद रहने से वन विद्यालय, सेलिंग क्लब और बानगंगा इलाके में बिजली नहीं आएगी। इधर दूसरी तरफ 33 के.व्ही.भगोरा फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में भी 16 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
16 फरवरी को 33 के.व्ही.भगोरा फीडर के बंद रहने से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भगोरा, पाठखेडा, बांसखेडी एवं विलोकलां से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें