शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक ने सेल्यूट द साइलेंट वर्कर थीम पर 17 लाइनमैन का सम्मान किया। आज 28 फरवरी 2023 को जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा सेल्यूट द साइलेंट वर्कर थीम पर यह सम्मान आईटीआई विद्युत पावर हाउस पर जाकर किया गया। इस कार्यक्रम में विद्युत विभाग के DGM उप प्रबंधक अरुण शर्मा जी, AE प्रबंधक राकेश शर्मा जी, JE रविंद्र जैन जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जेसीआई शिवपुरी डायनामिक अध्यक्ष जेसी अनु मित्तल ने संबोधित करते हुए बताया की खंबे के ऊपर जमीन से 15 फुट ऊपर कार्य करना, घर घर पावर सप्लाई पहुंचाना, कठिन परिस्थिति में कार्य करना वाकई में यह लाइनमैन सम्मान के हकदार हैं उनकी कार्यशैली को हम सेल्यूट करते हैं।
इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी एवं लाइनमैन का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये गए एवं सभी के लिए स्वल्पाहार रखा गया। अंत में आभार सचिव कविता अरोरा द्वारा व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जेसी अनु मित्तल, सचिव जेसी कविता अरोरा, उपाध्यक्ष जेसी साधना शर्मा, जेसी ज्योति त्रिवेदी, जैसी पिंकी गोस्वामी, जेसीबी मंजू शाक्य, जैसी रानी जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें