शिवपुरी। भगवान शिव की पावन नगरी शिवपुरी में हर साल की तरह इस साल भी बाबा महाकाल की शाही सवारी श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से 18 फरवरी दिन शनिवार को सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। बीते सालों की तुलना में और भी भव्य रूप से शाही सवारी निकाली जा रही हैं।
अयोजक श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर उत्सव समिति एवम् श्री सिद्धेश्वर महादेव सेवा समिति जय श्री महाकाल ने सभी भक्त जनों से अपील करते हुए कहा कि बाबा की शाही सवारी में समल्लित होकर भव्य झांकियो का आनंद उठाए एवम् अपने अपने प्रतिष्ठान और अपने अपने घरों से बाबा का फूल वर्षा, और पूजन अर्चन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करें।
ये रहेगा रूट
बाबा महाकाल की सवारी श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर हलवाई खाना प्रगति बाजार शिवपुरी से प्रारम्भ होकर मिर्ची बाजार, धर्मशाला रोड, आर्यसमाज रोड, कस्टम गेट, निचला बाजार, सदर बाजार, माधव चोक भ्रमण करते हुए पुराना बस स्टैंड, विष्णु मंदिर होते हुए श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर मेला ग्राउंड पर समाप्त होगी!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें