पिछोर। माझी (केवट) समाज उत्थान समिति क्षेत्र धाय महादेव मंदिर खोड के सचिव श्री मुकेश केवट-मनपुरा ने बताया कि 18 फरवरी 2023 को माझी (केवट) आदिवासी समाज का एक जिला स्तरीय सम्मेलन गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर होने जा रहा हैं। 18 को दिन के 11 बजे से शाम 4 बजे तक धाय महादेव मंदिर परिसर ग्राम खोड तहसील पिछोर जिला शिवपुरी (म.प्र.) पर सम्मेलन राष्ट्रीय एकलव्य सेना सामाजिक संगठन इकाई जिला शिवपुरी के तत्वाधान एवं समिति अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह केवट-आसपुर के आह्वान पर आयोजित किया गया है! उक्त सम्मेलन में संगठन एवं समिति के सभी कार्यकर्ता, सदस्य तथा पदाधिकारीगण के साथ ही समाज के समस्त धर्म व समाज प्रेमी बंधुओं और बहनों को सम्मेलन में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की गई है!सम्मेलन की बैठक में समाज के बहुमुखी विकास व समाज सुधार आदि बिंदुओं पर विचार-विमर्श प्रस्तावित है!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें