शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रहमकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव बाबा की बारात, कलश यात्रा, शोभायात्रा, महाशिवरात्रि 18 फरवरी शनिवार को दोपहर 1 बजे निकाली जाएगी। नगर स्थित ए.बी. रोड़ पर वर्मा काॅलोनी में मुकेश त्यागी ‘गोल्डी महाराज’ के निवास से आरंभ होकर यात्रा झांसी तिराहा गुरूद्वारा चैराहा, राजेश्वरी रोड़, अग्रसेन चैक, अस्पताल चैराहा (महावीर स्तंभ) कोर्ट रोड़, माधव चोक होते हुए ब्रहमकुमारी प्रजापिता आश्रम सिद्धेश्वर मंदिर के सामने पहुंचेगी।
जारी विज्ञप्ति में ब्रहमकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख बी.के. शबनम बहनजी ने बताया कि शिव बाबा की बरात, कलश यात्रा, शोभायात्रा मार्ग में भव्य स्वागत किया जायेगा तथा श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरण किया जायेगा। समस्त धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया गया है कि वह शिव बाबा की बरात, कलश यात्रा व शोभा यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ करे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें