शिवपुरी। संशोधित परीक्षा परिणाम के स्नातक प्रथम वर्ष के पूरक प्राप्त विद्यार्थियों की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 02 फरवरी है।उक्ताशय की जानकारी देते हुए शास. पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेन्द्र कुमार ने बताया है कि नवीन शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्नातक स्तर पर सभी संकायों अर्थात बीए, बीएससी एवं बीकॉम का संशोधित परीक्षा परिणाम जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में पुनः घोषित किया गया है। संशोधित परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों को 4 विषयों में पूरक की पात्रता प्रदान की गयी है। स्नातक स्तर के बीए, बीएससी एवं बीकॉम के ऐसे सभी विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम जीवाजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख लें और यदि उन्हें पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है तो वे सभी विद्यार्थी अपना पूरक परीक्षा का परीक्षा फॉर्म 02 फरवरी 2023 तक अनिवार्य रूप भरकर जमा करना सुनिश्चित कर लें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें