
धमाका बड़ी खबर: लोकायुक्त की टीम ने फॉरेस्ट गार्ड गिर्राज धाकड़ को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, ढाबे पर ले रहा था रिश्वत
शिवपुरी। जिले के बदरवास में एक फॉरेस्ट गार्ड को लोकायुक्त ने अपने रडार पर लेते हुए 20,000 की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है। कारवाई डीएसपी लोकायुक्त राघवेंद्र ऋषिश्वर की टीम ने कुछ देर पहले अंजाम दी। उन्होंने बताया की आरोपी गिर्राज धाकड़ 30 पुत्र सीताराम धाकड़ को बदरवास रेंज में बीट गार्ड हैं उसको फरियादी मुनेश धाकड़ से बीस हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा। यह रिश्वत गिर्राज ने वन भूमि पर मुनेश धाकड़ द्वारा बीते बीस साल से फसल करने लेकिन वन टीम द्वारा जुर्माने की कारवाई किए जाने के बाद उस मामले को निपटाने के एवज में ली गई। पहले आरोपी बीट गार्ड गिर्राज ने चालीस हजार की मांग की और कहा जुर्माना आदि सब माफ करवा देगा लेकिन मुनेश की मिन्नते करने पर गिर्राज बीस हजार रुपए रिश्वत लेने को राजी हो गया। इधर फरियादी मुनेश ने लोकायुक्त के दरवाजे पर दस्तक दे दी। फिर जाल बिछाया गया तो सोमवार को हाईवे स्थित लड़ा मंदिर के पास स्थित आदित्य लॉज एवम ढाबे पर गिर्राज को मुनेश से नकद बीस हजार लेते टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त कारवाई में डीएसपी राघवेंद्र ऋषिश्वर, कलेक्टर द्वारा नियुक्त डॉक्टर ज्ञानेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, इंस्पेक्टर भरत किरार, धनंजय सिंह, बर्जमोहन, देवेंद्र पबैया, सुरेंद्र शोमिल, विनोद शाक्य, इंद्रभान सिंह, विशंभर शर्मा, बलवीर और टीम शामिल हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें