Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: साल 2017 से किसान को आज तक नहीं मिली सूखा राहत राशि, सीएम हेल्पलाइन 181 हुई हेल्पलेस, प्रदेश के विकास यात्रा पर सवाल

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। इसी साल विधानसभा के चुनाव होना हैं और सरकार को अच्छी तरह पता हैं की उसकी मशीनरी ने कुछ न कुछ कमियां जरूर छोड़ी होंगी जिनको दूर करने के लिए ही पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही हैं जिसमें नवीन कार्यों के साथ पुराने अटके, लटके, झगड़े सभी निपटाए जा रहे हैं लेकिन कुछ मामले अभी तक अनसुलझे बने हुए हैं। यहां तक कि उक्त मामलों में 181 सीएम हेल्पलाइन भी हेल्प लेस होकर रह गई हैं। ताजुब की बात हैं की साल 2017 से सीताराम गुप्ता पुत्र स्व. श्री हरचरण गुप्ता निवासी मुहारिकला पिछोर को 20 हजार 638 रुपए सुखा राहत राशि का वितरण नहीं किया गया हैं। उक्त किसान परेशान हैं लेकिन इस राशि को पाने के लिए तभी से लगातार सरकारी तंत्र से गुहार लगा रहा हैं लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की जा रही। उसने जब 2019 में 181 लगाई तो बताया गया की आपको फलां प्रकरण के अनुसार सहकारी केंद्रीय बैंक से राशि स्वीकृत की गई जो आपके खाते में डाल दी गई हैं। खाता चेक कीजिए। जिस पर बैंक का स्टेटमेंट तक निकलवाकर खाता चेक किया लेकिन राशि नहीं आई। उन्होंने तब से कई बार शिकायत की लेकिन अधूरी कारवाई पर 181 को बंद किया जा रहा हैं। आवेदक ने सीएम शिवराज सिंह से अपील की हैं की अपने एक पीड़ित वोटर किसान की मदद करें और राशि दिलवाए जिससे किसान की मदद हो सके। बता दें की विकासखंड खनियांधाना के ग्राम मुहारीकलां के सीताराम पुत्र हरचरण लाल गुप्ता को सूखा राहत 2017 में स्वीकृत राशि 20638 रुपया बिल क्रमांक 461/5.8.2019 में खाता क्रमांक 672057021050 में डाले गये, किन्तु हितग्राही के खाते में शो नहीं हुएं, जिसका बैंक से स्टेटमेंट निकलकर हितग्राही ने खनियांधाना तहसीलदार को शिकायती आवेदन दिया, जिसकी कोई सुनवाई नहीं की गई है। परेशान हितग्राही ने सी एम हेल्पलाइन पर शिकायत की जो लेविल 4 तक पहुंची, जिसका शिकायत क्रमांक 8778161 दिनांक 17.7.3019 को दर्ज कराई गई, किन्तु उस शिकायत को बिना निराकरण के ही बंद कर दिया था। वर्तमान शिकायत प्रचलन में हैं जिससे न्याय दिलवाने की गुहार किसान ने लगाई हैं 








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129