बामोरकला। सेंट योगिंद्र सागर शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से सिंचित श्री विद्यासागर गुरुकुलम विद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन 2023 का आयोजन हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवम विधायक श्री के.पी.सिंह कक्काजू के साथ जनप्रतिनिधि एवम शासकीय विभागों के आदरणीय महानुभावों का आगमन हुआ।
विद्यालय परिवार के प्राचार्य और शिक्षकों की मेहनत स्नेह सम्मेलन में देखने को मिली जिसमे छोटे छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी बच्चों की प्रस्तुतियों पर प्रांगण में उपस्थित पालकों एवम अन्य गणमान्य लोगों द्वारा अपार स्नेह बर्षाया गया तालियों की गड़गाहट से प्रांगण गूंज उठा।
एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई
मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा योगा डांस जिसमें विभिन्न योग दिखाएं और लोगों को योग से जुड़ने की प्रेरणा दी। साथ में विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्य बुंदेलखंड से रामजू की बधाई, राजस्थान का *घूमर* महाराष्ट्र का लावणी छोटे बच्चों की प्रस्तुति में इतनी सी हंसी,देश रंगीला, पापा मेरे पापा, भारत की बेटी, तलवारो पे सर वार दिया, बच्चे बोले ममं ममं फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, विजयी भव, आरंभ है प्रचंड, जलवा तेरा जलवा इन शानदार प्रस्तुतियो ने कार्यक्रम में चार चांद लगाएं। इस कार्यक्रम को तैयार करने का श्रेय प्रधानाध्यापक- श्री आशीष श्रीवास्तव, सार्थक जैन ,श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, जया गुप्ता ,कु. मिनी गुप्ता नीलम श्रीवास्तव, नीतू जैन कामिनी गुप्ता , स्वाति श्रीवास्तव ,अक्षरा गुप्ता मनीषा दुबे को जाता है।एवं कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन समिति प्रमोद जैन विनीत जैन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें